बिहार : निर्विरोध निर्वाचित कौसिंलर 23 जुलाई को लेंगे शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2017

बिहार : निर्विरोध निर्वाचित कौसिंलर 23 जुलाई को लेंगे शपथ

oath-ceremony
पटना। राजधानी पटना में है कुर्जी पल्ली। इस पल्ली में 5 हजार से अधिक ईसाई धर्मावलम्बी रहते हैं। इनका घर कुर्जी पल्ली के सीमांकन में आता है। इसकी देखभाल करने के लिये पल्ली पुरोहित फादर जोनसन, सहायक पल्ली पुरोहित फादर सुशील साह और फादर देवाशीष प्रसाद नियुक्त हैं। पल्ली पुरोहित और अन्य पुरोहितों को सलाह देने के लिये सलाहकार कुर्जी पल्ली परिषद का है। कुर्जी पल्ली परिषद का 2 वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद 9 जुलाई 2017 को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन 15 जुलाई था। निर्धारित समय समाप्त होते ही सभी नामांकित प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गये। यह बहुत ही कम देखने में मिलता है लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा,विधान परिषद, निकाय और त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनावों में। अब तो महामहिम राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव भी सर्वसम्मति से नहीं हो पा रहा है। सत्ताधारी और विपक्ष के उम्मीदवार हो जा रहा है। यह लोकतंत्र में करिश्मा ही है, जहां कोई भी वंदा प्रतिपक्ष में खड़ा ही नहीं हुए। भीतरियां जानकारी के अनुसार यह संभव है कि कोई शख्स चुनाव में खड़ा होना चाह रहा था। तो उनको मान मनौव्वल करके बैठा दिया। इस तरह 9 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले निर्विरोध विजय हो गये।


रविवार 23 जुलाई को सुबह 6 बजे से कुर्जी चर्च में आयोजित प्रथम मिस्सा के दरम्यान नये कौसिंलरों को शपथ दिलायी जाएगी।ऐसा करने से लोग कौसिंलरों को देख जान और पहचान कर लेंगे। विभिन्न आयोजनों में चंदा वसूली करने जाएंगे।वहीं 30 जुलाई रविवार को 6 बजे प्रथम मिस्सा के दरम्यान निवर्तमान कौसिंलरों को विदायी दी जाएगी। लगे हाथ बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष सेवेस्टीयन, बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक लौरेंस पास्कल, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजिटेन ओस्ता,पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजी ,पुर्णिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आंजिलियुस कुजूर, येसु समाजी और भागलपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कुरियन वर्लियाकांडथिल से निवेदन है कि लोकधर्मियों के नेतृत्व विकसित करने के उद्देश्य से पल्ली में पल्ली परिषद गठित करें। वहीं महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा, येसु समाजी सुनिश्चित करें कि हर पल्ली में पल्ली परिषद संगठित हो जाये.

कोई टिप्पणी नहीं: