बिहार के एक और मंत्री के परिवार पर सीबीआई का शिकंजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

बिहार के एक और मंत्री के परिवार पर सीबीआई का शिकंजा

one-more-rjd-minister-in-cbi-case
पटना 20 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्राथमिकी करने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन में जारी खींचतान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ब्यूरो ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) कोटे से राज्य के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय के परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी मामले में शिकंजा कस दिया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि परिवहन मंत्री चंद्रिका राय के भाई विधानचंद्र राय, भाभी कविता राय, भतीजे अभिषेक राय और उनके वाहन शोरूम सोनाली ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी कर 4.70 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके साथ ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पटना स्थित मुख्य शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अरविंद नारायण सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक (ऋण) कुमार आनंद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, परिवहन मंत्री के भाई विधान चंद राय की एजेंसी सोनाली ऑटो को यूनाइटेड बैंक से 43 करोड़ रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मुहैया करायी गयी थी। खाते में गड़बड़ी होने पर श्री विधान चंद राय ने बैंक अधिकारियों से सांठगांठ कर धोखाधड़ी की। बिना जरूरी कागजात के बैंक अधिकारियों ने जनवरी 2016 में गर्दनीबाग निवासी सुधीर कुमार के नाम 4.70 करोड़ रुपये का ऋण भी जारी कर दिया। वहीं, बाद में सुधीर कुमार और कौशल्‍या देवी के नाम बचत खाता बिना फॉर्म और ‘ग्राहकों को जानो’ (केवाईसी)के खोला गया फिर इसी खाते के जरिये सोनाली ऑटोमोबाइल्‍स के खाते को ठीक रखने के लिए कई ट्रांजेक्‍शन किये गये। महागठबंधन के बड़े घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि इस मामले पर परिवहन मंत्री चंद्रिका राय को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उप मुख्यमंत्री श्री यादव से भी उनके ऊपर लगे आरोपों का तथ्यपरक जवाब दने की मांग की थी लेकिन उन्होंने अभी तक सफाई नहीं दी है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री दोनों को जवाब देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: