दुमका : मेला के प्रारंभ से दूसरे दिन तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जुलाई 2017

दुमका : मेला के प्रारंभ से दूसरे दिन तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया

piligrim-in-basukinath
पूरे एक माह तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 के अवसर पर फौजदारी बाबा बासुकिनाथ धाम में दिन मंगलवार को 41, 448 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। 1268 श्रद्धालु भक्तों ने इस अवसर पर शीघ्र दर्शनम् किया, जबकि जलार्पण काउण्टर से 5, 387 श्रद्धालुओं ने व निकास द्वार से 34, 793 दर्शनार्थी संख्या में रहे। बासुकिनाथ धाम में दिन मंगलवार को कुल जढ़ावा राषि 80, 184रु0 रहा। गोलक से प्राप्त राशि रही 70, 340रुपयेे व अन्य स्रोत से 9844रु0 रहा तथा 10 ग्राम चांदी का सिक्का 2 अदद बिक्री हुआ। सूचना सहायता शिविर सह आवासन केन्द्र में विश्राम करने वाले कांवरियों की संख्या कुल 868 रही, जिनमंे बैद्यनाथ सूचना सहायता शिविर सह आवासन केन्द्र में 163, बासुकिनाथ धाम सूचना सहायता शिविर सह आवासन केन्द्र में 205 मुख्य प्रर्दषनी शिविर सह सूचना सहायता षिविर में 230, बस स्टैण्ड सूचना सहायता षिविर सह आवासन केन्द्र में 270 श्रद्धालुओं ने विश्राम किया। श्रावणी मेला की प्रथम सोमवारी को बासुकिनाथ धाम में कुल 67, 344 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ महादेव पर जलाभिषेक किया। 2, 396 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम किया जबकि 86 डाकबम ने बाबा पर जलार्पण किया। जलार्पण काउण्टर से 9, 873 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया जबकि 54, 989 निकास द्वार से दर्शनार्थियों ने बाबा का दर्शन किया। गोलक से 1, 38, 500 रुपये बतौर जढ़ावा राशि प्राप्त हुई। 2 अदद 10 ग्राम चांदी का सिक्का व 12 अदद 5 ग्राम चांदी के सिक्कों की  बिक्री हुईं। राजकीय श्रावणी मेला 2017 के दरम्यान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में कुल 1, 363 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा की गईं। मुख्य प्रसासनिक शिविर से 295, स्वास्थ्य उपकेन्द्र से 31, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) से 65, स्वास्थ्य शिविर बस स्टैण्ड से 37, बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन से 39, रेफरल अस्पताल बासुकिनाथ से 43, राजस्व तहसील कचहरी से 42, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी से 58, कांवरिया धर्मशाला सहारा से 12, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी से 54, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ से 12, स्वास्थ्य शिविर बोगली से 10, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा से 9, स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा से 6, ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर से 22 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा की गई।   14 बुथों पर एन्टी पोलियो वैक्सीन काउन्टर में 617 एवं चलन्त चिकित्सा वाहन से 11 श्रद्धालुओं की चिकित्सा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: