युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिले : रघुवर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जुलाई 2017

युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिले : रघुवर

players-must-get-international-training-raghuvar-das
रांची 11 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से आज कहा कि उनकी सरकार राज्य के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के साथ ही हरसंभव सुविधाएं प्रदान करेगी। झारखंड के उभरते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने सौरव का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिये खेलना सम्मान की बात है। पूरी तरह समर्पित होकर खेलें। उन्होंने विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और झारखंड का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों से कहा कि वे राज्य के उभरते युवा खिलाड़ियों के बीच अपने अनुभव बांटे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हरसंभव खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करेगी। इस दौरान सौरभ के साथ सुबोध सिंह गुड्डू, आलोक रंजन श्रीवास्तव, राजीव वर्मा तथा आशुतोष सिंह थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: