राहुल गांधी ने ली उर्जित पटेल के बयान पर चुटकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

राहुल गांधी ने ली उर्जित पटेल के बयान पर चुटकी

rahul-gandhi-comment-on-urjit-patelनयी दिल्ली, 13 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर हुए नोटों की गिनती जारी रहने संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार को गणित के शिक्षक की जरूरत है। श्री गांधी ने ट्वीट करके कहा, “भारत सरकार गणित के शिक्षक की तलाश कर रही है। कृपया जल्द से जल्द प्रधानमंत्री कार्यालय में आवेदन दें। ” उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक समाचार भी पोस्ट किया है जिसमें श्री पटेल ने संसदीय समिति को कहा है कि रिजर्व बैंक नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गिनती अभी तक कर रहा है। गौरतलब है कि श्री पटेल ने संसदीय समिति को कल बताया कि नोट गिनने का काम सप्ताह में छह दिन लगातार चल रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की छुट्टियों तक में कटौती की गई है। कर्मचारी रविवार को छोड़कर 24 घंटे काम कर रहे हैं। प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नोट गिनने वाली और मशीनें मंगाई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: