शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू होंगी : जावड़ेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जुलाई 2017

शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू होंगी : जावड़ेकर

recommendations-of-seventh-pay-commission-for-teachers-will-be-implemented-soon-javadekar
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, शिक्षकों के लिये सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें इस महीने के अंत तक लागू हो जायेंगी। यह आश्वासन मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनसे मिलने आये शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया है। अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ के महासचिव जे पी सिंघल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल शाम श्री जावड़ेकर के अलावा मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय से भी मुलाकात की। श्री जावड़ेकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें इस माह के अंत में लागू होंगी। प्रतिनिधिमंडल ने दोनो मंत्रियों के सामने शिक्षकों की पेंशन ,नियमित पदों पर बहाली और शिक्षा के बाजारीकरण का भी मुद्दा उठाया। इस बीच अखिल भारतीय काॅलेज शिक्षक महासंघ के महासचिव अरुण कुमार ने कहा है कि उनका संगठन शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर 24 जुलाई को जंतर-मंतर पर धरना देगा और संसद तक मार्च करेगा । केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ ने भी इस धरने और मार्च में भाग लेने का फैसला किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: