दुमका : वंचितों की आवाज है लालू : अमरेन्द्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

दुमका : वंचितों की आवाज है लालू : अमरेन्द्र

rjd-staiblishment-day-dumka
दुमका : होटल आनंद में राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल का 21 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के झंडोत्तोलन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की स्थापना गरीब गुरबों, शोषितों पीड़ितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों आदिवासियों व वंचित समाज को उनके हक-अधिकार दिलाने के निमित्त किया था। श्री यादव का यह मुख्य लक्ष्य था। आज राजद काफी उतार चढ़ाव के बाद भी अपने उद्देश्यों की पूर्ति में काफी हद तक सफल रही है। पार्टी सुप्रीमो ने राजद को पूरे विश्व में एक पहचान दिलाई। आज भी वंचितों के अधिकार के लिए पार्टी हमेशा संघर्षरत है। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें पिछड़ों को नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने, बिजली दर में बढ़ोत्तरी वापस लेने, किसानों का कर्ज माफ करने, धान खरीद में हुए धोटाले की लीपापोती बंद कर अविलम्भ दोषियों को सजा दिलाने, दुमका में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना कराने, जरमुंडी को अनुमंडल बनाने, घरेलू गैस के बढ़ी हुई कीमत वापस लेने सहित अन्य माँग शामिल है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, जीतेश कुमार दास, हरि मंडल, सुरेंद्र यादव, सुबोध यादव, रामसुंदर पंडित, कंचन यादव, लक्ष्मीनारायण राउत, नागेन्द्र यादव, अमिओ घोष, दिनेश कुमार मिश्र, प्रमोद पंडित, भीम पंडित, उमेश पंडित, किशोर कुमार यादव, मिथुन पंडित,अनिल पंडित, मुकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: