सानिया और पूरव-दिविज दूसरे दौर में, पेस बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

सानिया और पूरव-दिविज दूसरे दौर में, पेस बाहर

sania-in-second-round
लंदन, 06 जुलाई, इस साल शानदार फॉर्म में खेल रहे भारत के पूरव राजा और दिविज शरण की गैर वरीय जोड़ी ने विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग और सानिया मिर्जा ने महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि 44 वर्षीय लिएंडर पेस पांच सेट के मैराथन संघर्ष में हार कर बाहर हो गए। पेस और कनाडा के आदिल शमसद्दीन पहले दो सेट जीतने के बाद इस लय को कायम नहीं रख पाए और चार घंटे तक चले मुक़ाबले में ऑस्ट्रिया की जोड़ी जूलियन नोल और फिलिप ओसवाल्ड से 6-4 6-4 2-6 6-7 8-10 से पहले दौर का मैच हार गए। राजा-शरण की भारतीय जोड़ी ने ब्रिटेन के काइल एडमंड और पुर्तगाल के जोआओ सौसा की जोड़ी को चार सेटों के मैराथन संघर्ष में मात दी। उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में 7-6 3-6 6-4 7-6 से जीत हासिल की। राजा-शरण की जोड़ी ने चौथे सेट के टाईब्रेकर में एक सेट प्वाइंट बचाया और फिर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तोड़ते हुए इस सेट का टाई ब्रेकर 8-6 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: