सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई

सोयाबीन फसल उत्पादन तकनीक पर कृषक प्रषिक्षण का आयोजन 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर द्वारा क्लस्टर प्रदर्षन अन्तर्गत सोयाबीन फसल उत्पादन तकनीक पर ग्राम कोठरा पिपल्या, कांकरिया, विकासखण्ड  नसरूल्लागंज, में कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लस्टर प्रदर्षन के उद्देष्य, बीज उपचार का महत्व, सोयाबीन फसल में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन, सोयाबीन फसल में समन्वित खरपतवार प्रबन्धन एवं सोयाबीन फसल में समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन आदि विषयों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में श्री अजित कृपाल साहू, वैज्ञानिक, फसल उत्पादन, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने सोयाबीन फसल उत्पादन में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए सोयाबीन फसल में बीज उपचार का महत्व, समन्वित खरपतवार प्रबन्धन, सोयाबीन फसल में समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन व जल भराव की समस्या से बचाव हेतु मेंढ नाली पद्धति का महत्व पर विस्तार से अवगत कराया। श्री संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, ने मृदा स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सोयाबीन फसल में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा करते हुए सोयाबीन फसल में सल्फर के महत्व पर कृषकों को अवगत कराया। अभिनव फोगाट, डायरेक्टर, सी. आर. डी. कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने सोयाबीन फसल की उन्नत तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित किया व आपने सोयाबीन फसल में होने वाले जोखिम से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर ने सोयाबीन फसल में बीज उपचार का महत्व व बीज उपचार विधि का विधि प्रदर्षन कर कृषकों को बताया। कार्यक्रम में 100 से अधिक कृषकों ने भाग लिया। 


जनसंख्या स्थिरता माह पर अंतरविभागीय बैठक संपन्न

sehore news
जनसंख्या स्थिरता माह-2017 की शत प्रतिषत सफलता के लिए आज जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में अंतर विभागीय बैठक का आयोजन संपन्न  हुआ।  बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह-2017 में अपेक्षित सहयोग कर सहयोग प्रदान करें।  कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देषित किया  कि इस अभियान में सहयोग के लिए अपने स्तर समस्त कृषि मित्रों को शामिल करें वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देषित किया। वे समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सुपरवाईजर्स को नसबंदी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग के लिए निर्देषित अपने स्तर पर निर्देषित करें वहीं प्रबंधक ई-गर्वनेंस को निर्देषित किया जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में जनजागरूकता संबंधी जरूरी एसएमएस जारी करेें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केदार सिंह,ष्एडीएम श्री चंद्रमोहन मिश्रा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता,जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह,उप संचालक कृषि विभाग,जिला षिक्षा अधिकारी श्री अनील वैद्य,जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस श्री संतोष चैहान,,जिला एनआईसी अधिकारी श्री संजय जोषी,जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग,जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री आषीष शमार्, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी,सीएमओ नगर पालिका श्री अमरसत्य गुप्ता,जिला मीडिया समन्वयक एनएचएम श्री शैलेष कुमार, सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि आज कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरता माह 2017 के अंतर्गत अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई । डाॅ.गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह-2017 में 2000 महिला नसबंदी एवं 500 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  से प्राप्त हुआ है, जिसे जनसंख्या स्थिरता माह में पूरा करना है। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक जनसंख्या माह के अंतर्गत दंपत्ति संपर्क पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आषा एवं एएनएम घर-’घर जाकर लक्ष्य दंपत्तियों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में कर रही है वहीं 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित माह में नसबंदी आॅपरेषन योग्य महिला एवं पुरूषों का नसबंदी आॅपरेषन समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आयोजित सेवा आवष्यकता कैम्पों मेें किया जाएगा। जहां विषेषज्ञ सर्जन दूरबीन पद्धति से एलटीटी एवं मिनीलैप सीटीटी आॅपरेषन किए जाएंगे वहीं विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुरूष नसबंदी भी समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: