सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जुलाई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई

बालिका वर्ग में नर्मदापुरम का दबदबा

सीहोर, राज्य स्तरीय शालेय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता के मैच 14 वर्ष बालक वर्ग एवं 17 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर एवं 17 वर्ष बालक वर्ग में चर्च ग्राउन्ड सीहोर में आयोजित किये गये । शा.आवासीय खेलकूद संस्था में आज प्रतियोगिता का पहला  मैच 14 वर्ष बालक वर्ग में उज्जेैन व भोपाल संभाग की टीम के बीच खेला गया जिसमें भोपाल संभाग ने उज्जैन संभाग को 3-0 से पराजित किया। मैच में  भोपाल के खिलाडी रितिक ने अपनी टीम के लिए 3 गोल किये।इसके पश्चात दूसरा र्मैच 17 वर्ष बालिका वर्ग में नर्मदापुरम एवं इंदौर की टीम के बीच खेला गया इस मैच में नर्मदापुरम की बालिका खिलाडियों ने 4-0 से इंदौर की टीम को इकतरफा खेले गये मुकाबले में पराजित किया। मैच मे जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य एवं जिला क्रीडा अधिकारी भरत लाल शर्मा एवं प्राचार्य आलोक शर्मा ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। चर्च ग्राउन्ड पर 17 वर्ष बालक वर्ग के मैच खेले गये इस मैदान पर पहला मैच इंदौर व सागर के बालक खिलाडियों के बीच खेला गया। इस मैच में इंदौर की टीम ने सागर की टीम को 3-0 से पराजित किया। इस मैच में इंदौर के खिलाडी शानिक ने विरोधी टीम पर 2 गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी वर्ग में दुसरा मैच उज्जैन और नर्मदापुरम की टीमों के बीच खेला गया इस मैच में दानों टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत मुकाबला 2-2 की बराबर रहा। आज आयोजित मैच में मनोज कन्नोजिया, मनोज अहिरवार, अताउल्ला खान, सुश्री अरूणा पारे, अहसान उल्ला खान, सतीश त्यागी, संजय सक्सेना, नरेश मेवाडा माधव सिंह यादव, हेमंत मालवीय, संजय जादौन, रीतेश राठौर प्रदीप नांगिया आदि ने सहयोग किया।


जनसंख्या नियंत्रण से होगी देष की तरक्की-श्री सुदेष राय
  • प्रेरणा योजना के हितग्राहियों को राषि के चेक वितरित

sehore news
सीहोर विधायक श्री सुदेष राय के मुख्य आतिथ्य में 11 जुलाई को विष्व जनसंख्या दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर में किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेष राय ने भारत सरकार द्वारा संचालित प्रेरणा योजना की राषि के चेक पात्र हितग्राहियों को प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा जनसंख्या नियंत्रण में देष की तरक्की शामिल है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा परिवार कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम भी प्रमुखता से शामिल है। विधायक श्री राय ने प्रेरणा योजना के हितग्राही श्रीमती रानी पति बलराम निवासी चितालासा श्यामपुर को 17 हजार रूपए तथा श्रीमती वंदना पति सुनील निवासी चांदाग्रहण नसरूल्लागंज एवं श्रीमती बबीता पति कृष्णा गिरी निवासी गोपालपुर नसरूल्लागंज को 10-10 हजार रूपए की राषि के चेक वितरित किए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, सर्जिकल विषेषज्ञ डाॅ.जी.सी.जोषी, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, डिप्टी एमईआईओ सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, आर्टिस्ट श्री आरके तंुली सहित हितगा्रहियों के परिजन,एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षु एएनएम,विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का संचालन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विधायक सीहोर श्री सुदेष राय द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि एक माह तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह-2017 में 2000 महिला नसबंदी एवं 500 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है,जिसे सभी ब्लाॅकों को वितरित कर दिए गए है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित माह में नसबंदी आॅपरेषन योग्य महिला एवं पुरूषों का आॅपरेषन सेवा आवष्यकता दिवसों मेें किया जाएगा। जहां विषेषज्ञ सर्जन दूरबीन पद्धति से एलटीटी एवं मिनीलैप सीटीटी आॅपरेषन किए जाएंगे वहीं विषेष चिकित्सकों द्वारा पुरूष नसबंदी भी समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर की जाएगी। श्री अहिरवार ने कहा कि जिले की टीएफआर अत्यधिक होने के कारण भारत सरकार द्वारा सीहोर जिले के मिषन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिसमें नसबंदी कराने वाले महिला एवं पुरूष हितग्राहियों को और अधिक प्रोत्साहन राषि दी जाती है। जिसमें प्रसव के तुरंत पष्चात अथवा सात दिवस के भीतर नसबंदी कराने पर महिला को 3 हजार रूपए एवं पे्रेरक को 400 रूपए की राषि दी जाती है वहीं नसबंदी के अन्य प्रकरणों में महिला हितगा्रही को 2000 रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए तथा पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3000 रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए की राषि दी जाती है। डाॅ.अहिरवार ने जानकारी दी कि पीपीआईयूसीडी लगाने पर महिला हितगा्रही को 300 रूपए की राषि दिए जाने का प्रावधान मिषन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है।

राष्ट्रीय पेंषन योजना (छच्ै) जागरूकता पखवाड़े अंतर्गत, प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय पेंषन योजना (छच्ै) जागरूकता पखवाड़े के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पेंषन कार्यालय तथा जिला कोषालय द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिदाताओ को एनपीएस की प्रक्रिया/नियमों के संदर्भ में जागरूक करने एवं कार्यालय स्तर पर कार्य करने संबंधी विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की गई। प्रषिक्षण में जिला पेंषन अधिकारी श्रीमति आरती शर्मा द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को राष्ट्रीय पेंषन योजना की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री अमन पस्तोर ने आईएफएमएस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से अवगत कराया। और जिले के समस्त डीडीओ को डिजिटल हस्ताक्षर प्रपत्र की पूर्ति कर जिला कोषालय में शीध्र जमा कराएं ताकि प्रोजेक्ट के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही पूर्ण की जा सके। प्रषिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी श्री सुधीर खापरे एवं श्रीमति तृप्ति गंगल द्वारा मुख्य रूप से राष्ट्रीय पेंषन योजना के संबंध में डीडीओ द्वारा कार्यालय स्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया तथा कोषालय स्तर पर होेने वाली प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।

कोषालय स्तर पर होेने वाली प्रक्रिया
कार्यालय में नवीन पदस्थ होने वाले शासकीय सेवक को किस तरह राष्ट्रीय पेंषन योजना में शामिल किया जाना है।  सेवानिवृत्ति/मृत्यु/सेवा त्याग की स्थिती में जमा राषि का भुगतान किस तरह किया जायगा।  प्रान नं एवं पासवर्ड की मदद से अभिदाता स्वयं आॅनलाईन https://cra-nsdl.com/CRA जाकर अपने प्रान खाते से संबंधित समस्त जानकारी का अवलोकन कर सकता है एवं अपने कटौत्रे का स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकता है। प्रषिक्षण के अंतिम चरण में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के प्रष्नो/समस्याओ का समाधान किया गया। इस अवसर पर कोषालय एवं पेंषन कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें।


जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

sehore news
आज 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडा की उपस्थिति में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर  श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने इस अवसर पर जिले के समस्त सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अपना परिचय दिया गया जिनमें श्री राजेष अग्रवाल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रकाष पेण्डारकर, जिला महिला एवं सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती रंजीता बाबरे, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, श्री अनिल बरसैंया प्रबंधक म.प्र. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग श्री नवीन गुप्ता, सहायक प्रबंधक एंव प्रभारी अधिकारी, स्वरोजगार योजना जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, श्री अनुराग वर्मा, सहायक संचालक हाथकरघा विभाग एव खादी तथा ग्रामोद्योग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला टास्क फोर्स समिति की प्रक्रिया को बारीकी से समझा एवं उपस्थित समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जिले को प्राप्त समस्त स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के पूर्व करें । कलेक्टर द्वारा रिव्यू कार्यक्रमों को गंभीरता से लेते हुये निर्देश दिए कि निर्धारित की गई समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। साथ ही षिक्षित बेरोजगारों, बैंक के विजनिस करसपांडेंट  एवं ’’ ग्राम सेवा केन्द्र ’’ के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना /आर्थिक कल्याण योजना में प्रकरण तैयार कर स्वीकृत करावें। श्री राजेष अग्रवाल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के द्वारा कलेक्टर के समक्ष समस्त विभागों की और से आष्वस्त कराया गया कि विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी समय से पूर्व लक्ष्यांे को पूर्ण कर लिया जावेगा एवं आपके द्वारा दिये गये मार्गदर्षन एवं निर्देषांें का पालन किया जावेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: