दुमका : बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला 2017 के दौरान विशेष रेलगाड़ियों व अन्य व्यवस्थाओं का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

दुमका : बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला 2017 के दौरान विशेष रेलगाड़ियों व अन्य व्यवस्थाओं का आयोजन

spacial-trains-for-shrawan-mela-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  बैद्यनाथधाम में ‘श्रावणी मेला 2017’ के दौरान तीर्थयात्रियों की संभावि‍त भारी भीड़ से नि‍पटने के लिए 10 जुलाई, 2017 से 07 अगस्त, 2017 तक की अवधि‍ में 3 जोड़ी विशेष ट्रेन (1) 03511/ 03512 आसनसोल-पटना (अर्द्ध साप्‍ताहिक) विशेष, (2) 03575/ 03576 आसनसोल-पटना (साप्ताहिक) विशेष और (3) 08183/ 08184 टाटानगर-जसीडीह श्रावणी मेला विशेष ट्रेनें चलायी जाऐंगी।  (1) 03511 आसनसोल-पटना (अर्द्ध साप्‍ताहिक) विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार व रविवार (15.07.2017 से 06.08.2017 तक) को 13ः25 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20ः35 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, 03512 पटना-आसनसोल (अर्द्धसाप्‍ताहिक) विशेष पटना से प्रत्‍येक रविवार और सोमवार (16.07.2017 से 07.08.2017 तक) को 01ः50 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 9.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। (2) 03575 आसनसोल-पटना (साप्ताहिक) विशेष गाड़ी आसनसोल से प्रत्‍येक सोमवार को 13ः25 बजे प्रस्थान करेगी (अर्थात 10.07.2017 से 07.08.2017 तक) और उसी दिन 20.35 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, 03576 पटना- आसनसोल (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन पटना से प्रत्‍येक सोमवार को 2ः.55 बजे प्रस्थान करेगी (अर्थात 10.07.2017 से 07.08.2017 तक) और अगले दिन 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। (3) 08183 टाटानगर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दि‍नांक 10. 07. 2017 से 07. 08. 2017 तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी पांचों दिन 23ः45 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में, 08184 जसीडीह-टाटानगर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दि‍नांक 11.07.2017 से 08.08.2017 तक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी पांचों दिन जसीडीह से 11.10 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 17.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। मेमू स्पेशल जसीडिह और बैद्यनाथधाम के बीच प्रति‍दि‍न चार (04) जोड़ी (03569/ 03567/ 03565/ 03563 और 03564/ 03566/ 03568/ 03570) मेमू स्पेशल ट्रेन चलेंगी। अतिरिक्त ठहराव जसीडीह में मेला के दौरान सभी मेलध्एक्सप्रेस ट्रेनों का (12305/ 12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12023/ 12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस और 12303/ 12304 पूर्वा एक्सप्रेस को छोड़कर) ठहराव अस्थायी रूप से 04 मिनट के लि‍ए बढ़ाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: