मधुबनी - राम जानकी मंदिर से करोड़ों की मूर्तियाँ चोरी । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जुलाई 2017

मधुबनी - राम जानकी मंदिर से करोड़ों की मूर्तियाँ चोरी ।


  • पुलिस स्वान दस्ता के साथ छानबीन में जुटी ॥

statu-stolen-rajnagar
राजनगर/मधुबनी (दिनेश सिंह) : राजनगर थानान्तर्गत सीमरी गाँव स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी होने की घटना सामने आयी है । मिली जानकारी के अनुसार राम ,सीता एवं लक्ष्मण की अषत्धातु की मूर्ति, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बजार मे कीमत करोड़ों मे था । चोरों ने मंदिर के गेट को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । सुबह मंदिर के पुजारी पूजा पाठ करने जब मंदिर मे आया तो , सामने से दायीं ओर वाली गेट टूटा हुआ था एवं तीनों मूर्तियाँ गायब थी । मूर्ति को  लाखो रुपये के जेवरात से सजाया गया था । ग्रामीणों के द्वारा राजनगर पुलिस को ख़बर की गयी , तत्पश्चात पुलिस चोरी की घटना को तह तक पहुँचने के लिये इनवेस्टिगेशन शुरू कर दीया । पुलिस के अनुसार प्रथम अनुसंधान से यही लगता है कि चोर मंदिर के पीछे जंगल की तरफ़ से आया था एवं मूर्ति चोरी कर उसी जंगल के रास्ते भागा है । वहीँ पुलिस ये भी कह रही है कि इस चोरी की वारदात मे कोई लोकल व्यक्ति भी शामिल हो सकता है । इनवेस्टिगेशन के लिये स्वान दस्ता की भी मदद ली जा रही है । 

कोई टिप्पणी नहीं: