बिहार : दुःख का दौर कटो रे भैया, सुख का दौर आयो रे! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

बिहार : दुःख का दौर कटो रे भैया, सुख का दौर आयो रे!

swasthy-bharat-abhiyan-works-in-siwan
स्वस्थ भारत अभियान के पहल पर सीवान जिले के रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का दौर ख़त्म होने लगा है। यहां पर सप्ताह में तीन दिन एएनएम उषा कुमारी की तैनाती हुई है। स्वास्थ्य केंद्र में चार कुर्सियां, टेबल, बेड और स्टूल की ब्यवस्था हो गयी है। कुछ जरुरी दवाइयाँ आ गईं हैं। हसनपुरा के प्रभारी अभय कुमार का तबादला कर दिया गया है। हसनपुरा प्रखंड का प्रभार हुसैनगंज के प्रभारी आर एन पाठक को दिया गया है। श्री पाठक ने स्वस्थ भारत से बातचीत में कहा कि वे रजनपुरा पंचायत के लोगों के साथ हैं। रजनपुरा की स्वास्थ्य ब्यवस्था ठीक करने में पूरी मदद करेंगे। उपस्वास्थ्य केंद्र की सफाई और बाउंड्री को दुरुस्त कराने में वे मदद करेंगे। दूसरी तरफ अपने गांव आये स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने मुखिया, सरपंच एवं उप सरपंच से इस बावत बातचीत की है। सबने इस बात का आश्वासन दिया है की वे अस्पताल के जीर्णोद्धार में मदद करेंगे। सामाजिक कार्यकर्त्ता चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हमलोग अपने गांव पंचायत को आदर्श बनाना चाहते हैं। इसके लिए पूरा पंचायत सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि वे गांव में जल्द से जल्द चिकित्सक की बहाली सुनिश्चित करें। गौरतलब हैं की पिछले दिनों रजनपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई थी और रजनपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक बहाली की मांग की थी। जिसके आलोक में स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने सिविल सर्जन, सीवान को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी आलोक में सिविल  सर्जन ने हसनपुरा के स्वस्थ्य अधिकारी अभय कुमार का तबादला कर दिया। विगत 4 जुलाई को सीएस ने रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया था और एएनएम् को रेगुलर बैठने का निर्देश दिया था। साथ ही यहाँ पर जल्द चिकित्सक की नियुक्ति का आश्वाशन दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: