डोभाल की चीनी समकक्ष से हुई डोकलाम पर बात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

डोभाल की चीनी समकक्ष से हुई डोकलाम पर बात

talk-between-dobhal-and-his-counterpart-on-doklam-issue
बीजिंग 27 जुलाई, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके चीनी समकक्ष स्टेट काउंसिलर यांग जिची की डोकलाम क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध को लेकर आज यहां द्विपक्षीय बातचीत हुई। श्री डोभाल ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेने कल यहां पहुंचे थे। चीन के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि श्री यांग जिची ने तीन देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से द्विपक्षीय मुलाकात की। इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत शामिल हैं। बयान में कहा गया कि बैठकों में अंतर्राष्ट्रीय एवं ‘क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों’ और बहुपक्षीय मामलों काे लेकर बातचीत हुई । श्री यांग जिची ने बातचीत में अपने समकक्षों को द्विपक्षीय और प्रमुख मुद्दों पर चीन सरकार की सैद्धांतिक ‘पोज़ीशन’ बतायी। चीनी विदेश मंत्रालय के बयान से स्पष्ट है कि दोनों के बीच डोकलाम में गतिरोध को लेकर बातचीत हुई है। लेकिन इसका विवरण फिलहाल नहीं मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: