अपराजेय बढ़त के बाद सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 जुलाई 2017

अपराजेय बढ़त के बाद सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

team-india-to-grab-series-after-2-0-lead
एंटीगा, 01 जुलाई, महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 78) की बेहतरीन पारी और फिर स्पिनरों कुलदीप यादव तथा रविचंद्रन अश्विन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 93 रन से धोते हुये सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त कायम कर ली है। भारतीय टीम अब रविवार को होने वाले चौथे मैच को भी जीतकर सीरीज कब्जाने उतरेगी। भारत ने वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को 38.1 ओवर में ही 158 रन पर ढेर कर मैच आसानी से जीत लिया। धोनी अपनी कमाल की नाबाद 78 रन की पारी से मैन आफ द मैच बने। इस हार के बाद वेस्ट इंडीज के लिए 2019 में इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। वेस्ट इंडीज को अपने आखिरी छह मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में उसकी अफगानिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। 2019 विश्व कप के लिए आईसीसी रैंकिंग में आठ शीर्ष टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड शामिल रहेगा। वेस्ट इंडीज इस समय रैंकिंग में नौवें नंबर पर है। सीधे क्वालीफाई करने के लिए वेस्ट इंडीज को यह सीरीज जीतनी थी लेकिन अब वह सिर्फ बराबरी के बारे में ही सोच सकता है। दो बार विश्व कप विजेता रह चुका वेस्ट इंडीज यदि क्वालीफाई नहीं कर पाया तो उसे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में खेलना पड़ेगा जहां से दो शीर्ष टीमें विश्व कप में पहुंचेंगी। भारतीय टीम इस समय जैसा जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए उसे चौथा मैच जीतकर सीरीज जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अब सिर्फ यही देखना है कि चौथे मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन किया जाता है या नहीं। यदि कोई एकाध परिवर्तन होता है तो युवराज सिंह की जगह युवा ऋषभ पंत को उतरा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: