जदयू विधान मंडल दल की बैठक कल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

जदयू विधान मंडल दल की बैठक कल

tomorow-jdu-meeting
पटना 25 जुलाई, बिहार विधान मंडल के 28 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के मद्देनजर सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड(जदयू) विधान मंडल दल की बैठक कल बुलायी गयी है । जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पार्टी विधान मंडल दल की बैठक कल शाम होगी । उन्होंने कहा कि बैठक में महागठबंधन सरकार में जदयू कोटे के सभी मंत्री , विधायक और विधान पार्षद समेत वरिष्ठ नेता भाग लेंगे । ऐसा समझा जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी की ओर से विधान मंडल के मॉनसून सत्र में अपनायी जाने वाली रणनीति पर विचार -विमर्श के साथ -साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के मामले पर भी चर्चा होगी । श्री यादव के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो( सीबीआई) के प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद जदयू ने उन्हें इस मामले में बिन्दुवार जवाब दिये जाने की मांग की थी लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है । राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पूर्व घोषणा की थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य अब इस मामले में सफाई नहीं देगा और जो भी तथ्य रखना होगा वह सीबीआई या प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष रखा जायेगा । उल्लेखनीय है कि रेलवे होटल को 15 वर्षों के लिये निजी कम्पनी को पट्टे पर दिये जाने के मामले में अनियमितता को लेकर राजद अध्यक्ष श्री यादव , पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने पांच जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की थी और सात जुलाई को श्री यादव के पटना स्थित आवास समेत इस मामले में 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी भी की गयी थी । वहीं राजद ने भी कल ही अपने पार्टी के विधान मंडल दल की बैठक बुलायी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: