दुमका : बैद्यनाथधाम में पूर्व रेलवे द्वारा श्रावणी मेला के लि‍ए विशेष व्‍यवस्‍था करवायी गई है सुनिश्चित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 जुलाई 2017

दुमका : बैद्यनाथधाम में पूर्व रेलवे द्वारा श्रावणी मेला के लि‍ए विशेष व्‍यवस्‍था करवायी गई है सुनिश्चित

train-arrengement-for-baidyanathdham
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) बैद्यनाथधाम स्‍टेशन में श्रावणी मेला के दौरान पूर्व रेलवे द्वारा तीर्थयात्रि‍यों के लि‍ए 10 जुलाई से 07 अगस्त 2017 तक के लिये व्‍यवस्‍था में वि‍स्‍तार किया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार जसीडीह में 15 व बैद्यनाथधाम में 03 अति‍रि‍क्‍त बुकिंग काउंटर चालू कि‍ए गए हैं। जसीडीह के प्‍लेटफॉर्म सं. 01 पर ‘क्‍या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ’ का एक बूथ बनाया है। दो अति‍रि‍क्‍त ‘पूछताछ काउंटर’ पूर्व रेलवे के भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स के प्रति‍नि‍धि‍यों द्वारा संचालि‍त हो रहा है। जसीडीह व बैद्यनाथधाम स्‍टेशनों के प्रत्‍येक पूछताछ काउंटर मेें डीओटी फोन मुहैया करवाया गया है। ट्रेन की समयबद्धता व लगातार यात्रि‍यों से संबंधि‍त सूचनाओं के प्रसारण के लि‍ए व्‍यवस्‍था की गयी है। जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच 14 जोड़ी मेमू ट्रेन चलायी जा रही हैं। मेला अवधि‍ के दौरान मेल/ एक्‍सप्रेस ट्रेनों के लि‍ए अति‍रि‍क्‍त 04 मि‍नट का ठहराव सुनिश्चित करवाया गया है। एक अति‍रि‍क्‍त साधारण दूसरी श्रेणी का डि‍ब्‍बा (जीएस) को लेकर 05 जोड़ी मेल/ एक्‍सप्रेस मेला स्‍पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है। 5 ट्रेनों की आवाजाही (फेरे) को बढ़ाया गया। ट्रेनों की समयबद्धता को सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए गंभीर मॉनि‍टरिंग की जा रही है। जसीडीह एवं बैद्यनाथधाम स्‍अेशनों में 150 पेयजल के नल मुहैया कराए गए हैं। यात्रि‍यों को कम कीमत में आरओ जल मुहैया कराने के लि‍ए प्‍लेटफॉर्म सं. 1 व  2 पर 03 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं। ट्रेनों की चालू स्थिति बताने के लि‍ए जसीडीह में दो प्‍लाज्‍मा टीवी लगाए गए हैं। सुरक्षा संबंधी रात-दि‍न चैतरफा नि‍गरानी के लि‍ए 26 सीसीटीवी लगाए गए हैं। 100 वाट के 40 एलईडी फ्लड लाईट एवं 150 की संख्‍या मे इन्‍डोर लाईटों द्वारा जसीडीह में पर्याप्‍त रौशनी की व्‍यवस्‍था की गयी है। 70 अति‍रि‍क्‍त पंखे और 25 अति‍रि‍क्‍त्‍ मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट का भी प्रबंध कि‍या गया हैं। यात्रि‍यों की सुवि‍धा और स्‍टेशनों पर पर्याप्‍त रौशनी के प्रबंध हेतु जसीडीह व बैद्यनाथधाम में चैबीसों घंटे वि‍द्युत आपूर्ति का बैक-अप दि‍या गया है। यात्रि‍यों का मार्गदर्शन करने, भीड़ को नि‍यंत्रि‍त करने संरक्षा एवं सरंक्षा हेतु 340 रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलि‍स के 200 कार्मिकों को तैनात कि‍या गया है। राज्‍य सरकार और सेंट जॉन एंबुलेंस के सहयोग से जसीडीह एवं बैद्यनाथधाम में एंबुलेंस के साथ चि‍कि‍त्‍सा केंद्र खोले गए। प्रबंधन और स्‍टेशन बुकिंग काउंटरों की मॉनि‍टरिंग एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था हेतु एक मेला अधि‍कारी उपलब्‍ध रहेंगे। मेला अवधि‍ में स्‍थि‍ति‍ की गहन नि‍गरानी हेतु जसीडीह में रेलवे वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी उपलब्‍ध रहेंगे। दोमुहानी रेलवे शि‍शु पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रमः- पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन (इरवो) आसनसोल द्वारा 12.07.2017 को दोमुहानी रेलवे शि‍शु पार्क में एक व्‍यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍या गया। श्रीमती भारती मि‍श्रा, अध्‍यक्षा इरवो आसनसोल के नेतृत्‍व में दोमुहानी रेलवे कॉलोनी, आसनसोल स्‍थि‍त पार्क में अशोक, बकुल, नीम व अशत्‍ता के कुल 75 पौधे लगाए गए। दिन बुधवार की सुबह  पी.के. मि‍श्रा मंडल रेलवे प्रबंधक, श्रीमती भारती मि‍श्रा अध्‍यक्षा, इरवो आसनसोल, एम.के. मीना वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनि‍यर (समन्‍वय) श्रीमती अल्‍का मीना सचि‍व, इरवो आसनसोल, ए. केसरवानी वरि‍ष्‍ठ मंडल कार्मि‍क अधि‍कारी व अन्‍य अधि‍कारि‍यों ने एक-एक पौधे रोपे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लि‍ए रेलवे सुरक्षा बल कर्मि‍यों, भारत स्‍काउट्स एवं गाइड्स के स्‍वयंसेवकों और इंजीनि‍यरिंग वि‍भाग के कर्मि‍यों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लि‍या।

कोई टिप्पणी नहीं: