विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई

ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए कलेक्टर, पांच को शोकाॅज और एक को निलंबित के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने शुक्रवार को विदिशा तहसील के ग्राम अहमदपुर कस्बा,  डंगरबाडा, करारिया, कांकरखेडी ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणजनो से रू-ब-रू हुए और इन ग्रामों में स्थित स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्रों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सुचारी के साथ एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री विवेक शर्मा, परियोजना अधिकारी कुमारी गरिमा, जिला पंचायत के डाॅ पीके मिश्रा के अलावा खण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी साथ मौजूद रहें। कलेक्टर श्री सुचारी ने अहमदपुर के कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां असिस्टेंड मेडीकल आफीसर डाॅ मेघा जैन, एमपीएस श्री गोपाल सिंह रघुवंशी, डेªसर श्री जैक्शन जार्ज, फार्मसिस्ट श्री करीमउद्दीन अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने पीएससी में भण्डारित औषधी स्टाॅक पंजी, उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद चिकित्सा स्टाॅफ से संवाद स्थापित कर मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। स्थानीय स्टाॅफ ने बताया कि यहां डिलेवरी की भी व्यवस्था है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आस-पास गांव के करीबन तीस-चालीस मरीज हर रोज इलाज हेतु आते है। कलेक्टर श्री सुचारी ने अहमदपुर के स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणजनों ने बताया कि शिक्षक नियमित स्कूल नही आते है ततसंबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम डंगरबाडा के स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। प्रागंण में कीचड़ से बच्चों को हो रही दिक्कतों की जानकारी परलिक्षित होने पर आवागमन मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। ग्राम के सरपंच ने बताया कि पंचायत सचिव गीता साहू आती नही है इस कारण से पंचायत की कार्यवाही प्रभावित हो रही है। कलेक्टर श्री सुचारी ने पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए। यहां हितग्राहियों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रधानमंत्री आवासों का भी अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया गया। हितग्राहियों से संवाद स्थापित कर उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण अनिवार्यतः कराए और उसका उपयोग करें। हितग्राही बबीता ने बताया कि उन्हें अंतिम किश्त नही मिलने के कारण शौचालय का निर्माण नही कराया जा सका। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला पंचायत के अधिकारी को निर्देश दिए कि हितग्राही को अंतिम किश्त शीघ्र जारी करेें। ग्राम की आंगनबाडी केन्द्र में मात्र एक बच्चा उपस्थित होने पर असंतोष जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने क्षेत्र की सुपरवाइजर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत एक ही समूह के द्वारा चार संस्थाओं में भोजन की आपूर्ति के साथ-साथ गुणवत्ता का परीक्षण किया। कलेक्टर श्री सुचारी को डंगरबाडा की महिलाओं ने अवगत कराया कि मोहल्ले में कीचड़ होने के कारण आने-जाने में तकलीफ हो रही है कलेक्टर श्री सुचारी ने महिलाओं के साथ स्थल का मुआयना किया। यहां उन्होंने बस्ती में सीसी रोड को पूर्ण कर दोनो तरफ नाली बनाने तथा बिजली की समस्याओं के निदान हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि पात्रताधारी दो सौ रूपए जमा कर स्थायी कनेक्शन ले सकें। ग्राम करारिया में हुई स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों का कलेक्टर द्वारा मौके पर मुआयना किया गया। ग्राम की दोनो आंगनबाडी केन्द्र निजी भवनों में संचालित होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री सुचारी ने पंचायत भवन के रिक्त कक्षो में आंगनबाडी भवन संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रागंण में अतिरिक्त कक्ष को शीघ्र दुरूस्त कराया जाए ताकि आंगनबाडी नियमित रूप से इस कक्ष में संचालित हो सकें। कलेक्टर श्री सुचारी ने यहां मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण स्वंय चख कर किया। उन्होंने भोजन बनाने वाली समूह की महिलाओं से कहा कि वे साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। बच्चों को भरपेट भोजन परोसे। सब्जी में मिर्ची का उपयोग ज्यादा ना करें। कलेक्टर श्री सुचारी को यहां के ग्रामीणजनों ने बताया कि गांव के अन्दर एक आंगनबाडी भवन बनाया गया था जिस पर इस्ताक खां ने कब्जा कर रखा है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता को निर्देश दिए कि अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही एक दिवस के भीतर पूरी करें। ग्राम कांकरखेडी के मीडिल स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर कलेक्टर ने प्रशंसा जाहिर की। यहां उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी विषय की किताब पढवाई वही सामान्य जानकारियोें की पूछताछ करने पर बच्चों द्वारा हाजिर जबाव दिए गए। संस्था की प्राचार्य श्रीमती तृप्ति त्रिवेदी द्वारा किए गए प्रबंधनों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम के सरपंच से कहा कि बच्चों को स्कूल तक आने जाने में हो रही दिक्कतों को दूर करें शीघ्र ही उन्होंने मार्ग पर चूरी बिछाई जाए ताकि बच्चे कीचड़ से मुक्त हो सकें। उन्होंने ग्राम के सचिव को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। ग्रामा कांकरखेडी के वायोवृद्व श्री मूलचंद ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उन्हें विगत तीन माह से वृद्वावस्था पेंशन की राशि प्राप्त नही हो रही है बार-बार बैंक जाने पर बैंक के कर्मचारी द्वारा बताया जाता है कि राशि नही आई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि संबंधित बैंक मेें पहुंचकर हितग्राही के खाते की जानकारी प्राप्त करें यदि खाते में राशि जमा होने के बावजूद हितग्राही को नही दी जा रही है तो संबंधित मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का संशोधित कार्यक्रम  

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन 2017 (पूर्वाद्व) हेतु जारी पूर्व कार्यक्रम की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम अनुसार पंच पद के लिए आवश्यक हुआ तो मतदान हेतु अब 11 अगस्त को होगा। मतदान का समय प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नियत किया गया है। मतदान केन्द्रों पर 11 अगस्त को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात् मतगणना कार्य किया जाएगा। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना कार्य 16 अगस्त की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 18 अगस्त की प्रातः साढे बजे से की जाएगी। विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 18 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य 16 अगस्त की प्रातः दस बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम 17 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से होगा।

जिले मंे 399.2 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 15.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 21 जुलाई तक 399.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 651.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 14 मिमी, बासौदा में 36.2 मिमी, कुरवाई में 44.6 मिमी, सिरोंज में चार मिमी, ग्यारसपुर में 14 मिमी, गुलाबगंज में छह मिमी और नटेरन में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।

जिला पर्यटन विकास परिषद की बैठक 24 को

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 24 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में मुख्यतः पर्यटन विकास की जिले में अपार संभावना को ध्यानगत रखते हुए जिला स्तर पर प्रोत्साहन देने एवं गतिविधियां संचालित करने पर विस्तृत कार्ययोजना चर्चा कर तय की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: