विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक से मीडिया कार्यशाला के माध्यम से पत्रकारों को दी गई जानकारी 

vidisha news
जिले में एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह अवधि के दौरान क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियां संबंधितों तक सुगमता से पहुंच सकें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज शनिवार को एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में किया गया था। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मीडियाबंधुओ की समाजसुधार एवं सुशासन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडियाकर्मियों के द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों तक सुगमता से संदेश पहुंचाया जाता है उनके इस सहयोग के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्तनपान के संबंध में जो भ्रांतियां है उन्हें दूर करने में मीडियाबंधु अपना अतुलनीय सहयोग करे की अपील उनके द्वारा की गई। बच्चे के लिए मां का दूध अमृत के समान है। अतः समाज में इस बात का संदेश अनिवार्यतः प्रसारित हो कि प्रथम छह माह तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मीडियाकर्मियों के द्वारा दिए गए सुझाव की ऐसी माताएं जिन्हें दूध नही निकलता है अथवा वे स्वंय शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य होने की स्थिति में नवजात शिशु को कैसे दूध पिलाया जाए के संबंध में अवगत कराया गया कि कटोरी में दूध लेकर चम्मच से पिलाना चाहिए जिसमें स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। दूध पिलाने के लिए बोतल का उपयोग नही करने की सलाह दी गई।  जिले में इस प्रकार की माताओं का सर्वे करने पर बल दिया गया। मीडियाकार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले की सभी 1930 आंगनबाडी एवं 441 मिनी आंगनबाडी केन्द्रों पर सप्ताह अवधि में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसका मुख्य उद्वेश्य नवजात बच्चों को माताएं स्तनपान अनिवार्यतः कराएं। पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से यूनिसेफ की प्रतिनिधि सुश्री सुभा रावत ने बताया कि माताओं को शिशु जन्म के एक घंटे में ही स्तनपान कराना अनिवार्य है। शिशु के जन्म के बाद एक घंटे में मां का गाढा पीला दूध कोलोस्ट्रम बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होता है इससे शिशु स्वस्थ रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। कार्यशाला में बताया गया कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत तुल्य होता है। मां का दूध पीने से शिुशओं में अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। सप्ताह अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यो के संबंध में बताया गया कि पहले दिन किशोरी बालिकाओं के लिए बहुउपयोगी जानकारियों का दीवार लेखन, इसके पश्चात् दिवसवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनजागरूकता रैली का आयोजन, मंगल दिवस का आयोजन और छह माह तक के बच्चों का वजन लिया जाएगा। स्तनपान के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वही गर्भवती और धात्री महिलाओं से चर्चा की जाएगी और महिलाओ की शारीरिक समस्याओं के निदान पर आधारित वीडियो क्लिपिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। उनसे चर्चा कर उनके प्रश्नों का जबाव दिया जाएगा। सप्ताह के दौरान खुले में शौच से होने वाली बीमारियां,  खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना। शिशुवती महिलाओं के पोषण आहार की महत्वता को भी रेखांकित किया जाएगा। कार्यशाला में इलेक्ट्राॅनिक प्रिन्ट मीडिया के सम्माननीय संवाददाताओं के अलावा शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ नवीन शर्मा, फूड एवं न्युट्रीशियन की प्रोफेसर श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा, समस्त परियोजना अधिकारी के अलावा ईसीसीई काॅडिनेटर स्नित काॅडिनेटर एवं समस्त पर्यवेक्षक मौजूद थे।


प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ

नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु मतदान प्रक्रिया 11 अगस्त को होगी। उक्त मतदान प्रक्रिया में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी के कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों की उपस्थित में सम्पन्न हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि नगर परिषद शमशाबाद के मतदान केन्द्रों में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाइजेशन जिला मुख्यालय पर तथा द्वितीय रेण्डमाइजेशन शमशाबाद में होगा। प्रथम रेण्डमाइजेशन के अंतर्गत 80 ईव्हीएम मशीनों में से 47 ईव्हीएम मशीनों का चिन्हांकन किया गया है जिसकी सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मौके पर उपलब्ध कराई गई है। सभी 47 ईव्हीएम मशीने शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी के सुर्पुद की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय रेण्डमाइजेशन इन्ही 47 ईव्हीएम मशीनो में से मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लाए जाने हेतु किया जाएगा। कलेक्टर चेम्बर में हुई उक्त प्रक्रिया के दौरान शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री इसरार अहमद खाॅन, डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर राय, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार और राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि मौजूद थें

जिले मंे 500.5 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 6.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 29 जुलाई तक 500.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 731 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 6.4 मिमी, बासौदा में 8.4 मिमी, कुरवाई, गुलाबगंज एवं नटेरन में कमशः छह-छह मिमी, सिरोंज में नौ मिमी, लटेरी में चार मिमी और ग्यारसपुर में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। नटेरन तहसील के ग्राम रमपुराकलां के खेमचंद उर्फ खेमा जाटव की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री प्रताप सिंह जाटव को आरबीसी के प्रावधानो के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

विक्रय प्रतिबंधित

नमूने में ली गई कीटनाश्क औषधी क्लोरोपायरीफाॅस का बैच नम्बर जेकेआर/एस005 प्रयोगशाला में अमानक स्तर के पाए जाने के फलस्वरूप उक्त औषधी के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है कि जानकारी देते हुए अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण श्री पीके चैकसे ने बताया कि निर्माता कंपनी मैसर्स रवि क्राप साइंस इण्डस्ट्रीज ग्रोथ सेन्टर फेस-1 सिडको सांभा जम्मू कश्मीर की पूर्व उल्लेखित औषधी का सेम्पल मैसर्स हर्टिका एग्रो रामलीला मैदान विदिशा से लिया गया था जिसमें निर्धारित ईसी का प्रतिशत मात्रा अधिक पाई गई है। 


सचिव निलंबित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ग्राम डंगरबाडा भ्रमण अवसर पर ग्राम की सचिव अनुपस्थित रहने एवं ग्रामीणजनों द्वारा सचिव की शिकायते दर्ज कराने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने पदीय दायित्वों का निर्वहन ना करने के कारण ग्राम पंचायत डंगरबाडा की सचिव श्रीमती रीता साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में श्रीमती रीता साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत विदिशा नियत किया गया है उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

किसानों को फसल बीमा दिलवाने के लिए कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्षन

विदिषाः बड़वानी में महात्मा गांधी के समाधि स्थल को बलपूर्वक अपमानजनक तरीके से तोडे जाने के विरोध में एवं जिले के किसानों को 2016 की रवी, खरीफ फसल का बीमा दिलवाये जाने की मांग को लेकर ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी शहर एवं समस्त ब्लाॅकों द्वारा आयोजित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नीमताल पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्र्यापण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट के पास ए.डी.एम. बंगले के सामने ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी द्वारा विषाल धरना प्रदर्षन एवं चक्काजाम किया गया। लगभग 4 घंटे चले धरने को संबोधित करते हुए गंजबासौदा विधायक निषंक जैन ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर प्रदेष सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। विधानसभा में प्रदेष के मुख्यमंत्री किसानों के मुद्दे पर जबाब देने से बच रहें है।  कंाग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह ने कहा कि षिवराजसिंह की सरकार भ्रष्टाचार महिलाओं पर अपराध, कुपोषण में नंबर वन है लेकिन विकास के मामले में फिसड्डी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी फसल बीमा के नाम पर जिले के किसानों को गुमराह कर रहें है। कांग्रेस पार्टी विदिषा जिले के किसानों की लड़ाई संसद विधानसभा से लेकर सड़कों पर लड़ती रहेगी। अपने वायदे के अनुसार शीघ्र ही अगर किसानों को फसल बीमा नहीं दिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 1 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक ब्लाक मुख्यालाय पर धरना आयोजित करेंगें। धरने के उपरांत किसानों की मांगों का ज्ञापन पत्र लेने आए एस.डी.एम. के साथ सरकारी अमले से जब कांग्रेस नेताओं ने फसल बीमा वितरण को लेकर निष्चित तारीख की मांग की तो प्रषासन की ओर से निष्चित ना दिये जाने से नाराज कांग्रेस विधायक निषंक जैन, शषांक भार्गव के साथ कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल के सामने ही मुख्य मार्ग पर सड़क पर लेटकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने षिवराज सरकार के विरोध में नारेबाजी की। लगभग आधा घंटे चले चक्काजाम के दौरान ही एस.डी.एम. ने अधिकारियों से चर्चा कर 30 अगस्त तक किसानों को फसल बीमा राषि का वितरण सुनिष्चित करने का आष्वासन दिया। प्रषासन के आग्रह पर कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम समाप्त किया, ज्ञापन का वाचन कांग्रेस प्रवक्ता रईस अहमद कुरैषी ने किया। धरना प्रदर्षन को विकास शर्मा, वीरेन्द्र पीतलिया, देवेन्द्र राठौर, सुभाष बोहत, रतनसिंह यादव, प्रियंका किरार, बिट्टू भदौरिया, सुजीत देवलिया, अजय दांतरे, आनंद प्रतापसिंह, अंषुज शर्मा, अदनान भाई, कमलसिंह नरवरिया, अजय कटारे, दीपक बाजपेई, आषा राजपूत, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया दीवान किरार, अनुज लोधी, जिनेष जैन, सुरेन्द्र भदौरिया, स्वदीप रघुवंषी, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, गोविंदसिंह राजपूत, राकेष शर्मा, नरेन्द्र पाटीदार, रामराज दांगी, ताराचंद अहिरवार, जीवनलाल शर्मा, शंकरदयाल शर्मा, लीलाधर कुषवाह, मलखानसिंह मीणा, संतोष गुर्जर, अभिराज शर्मा, दीपक दुबे, रामस्वरूप शर्मा, रामलाल अहिरवार, सुमित वैद्य, अमित सोनी, ओ.पी. सोनी, बंटी सक्सैना, डाॅ. नीषीथ मिश्रा आदि ने संबोधित किया। धरना कार्यक्रम में दीपसिंह रघुवंषी, शरद शर्मा, निर्वेष मीणा, अषरफ खान, थानसिंह कुषवाह, अमित मेहता, नरेन्द्रसिंह यादव, महेष जाटव, सोनू यादव, रमेष तिवारी, बलरामसिंह दांगी, नीलू चैधरी, नरेन्द्र राजपूत सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: