केरल में ‘राजनीतिक हिंसा’ बर्दाश्त नहीं- राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जुलाई 2017

केरल में ‘राजनीतिक हिंसा’ बर्दाश्त नहीं- राजनाथ

will-not-tolerate-political-violence-in-keral-says-rajnat
नयी दिल्ली 30 जुलाई, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में हाल ही में हुई ‘राजनीतिक हिंसा’ की घटनाओं पर राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन से आज बात की और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की। श्री सिंह ने श्री विजयन के साथ फोन पर बातचीत की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा की कोई जगह नहीं है। गृह मंत्री ने बाद में टि्वट भी किया , “ मुझे उम्मीद है कि केरल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और दोषियों को जल्द सजा दी जायेगी। ” एक अन्य टि्वट में उन्होंने लिखा ,“ मैंने केरल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा की कोई जगह नहीं है। ” केरल में पिछले कुछ समय में राजनीतिक हिंसा की कई घटनाओं के बाद श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बात की है। रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक नेता पर राज्य में हाल ही में हमला किया गया था जिसकी बाद में मौत हो गयी थी। भाजपा ने इसके विरोध में आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: