पाकिस्तान के बिना क्षेत्र में शांति नहीं: मैक्केन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2017

पाकिस्तान के बिना क्षेत्र में शांति नहीं: मैक्केन

without-pakistan-no-peace-mccann
इस्लामाबाद 02 जुलाई, अमेरिकी सांसद अौर सशस्त्र सेवा समिति के प्रमुख जॉन मैक्केन ने आज कहा कि अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में पाकिस्तान के सहयोग के बिना शांति स्थापित नहीं किया जा सकता। अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियान की समीक्षा के लिये इस्लामाबाद पहुंचे श्री मैक्केन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की। इस मौके पर श्री मैक्केन के साथ सांसद लिंडसे ग्राहम, एलिजाबेथ वार्रेन, शेलडॉन वाइटहाउस अौर डेविड पेर्डयू भी माैजूद थे। श्री मैक्केन ने कहा, “ मौजूदा परिस्थितियों में हमारे रिश्ते पहले से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान के बिना इस क्षेत्र में शांति कायम नहीं हो सकती। श्री अजीज ने कहा कि इस क्षेत्र और इसके इतर भी में शांति के लिये पाकिस्तान और अमेरिका के सामरिक भागीदारी और रिश्तो का मजबूत होना जरुरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में हमला करने वाले तालिबान के अतंकवादियों को पनाह देता है। तालिबान अौर उससे जुड़े हक्कानी नेटवर्क के खातमें के लिये ज्यादा कुछ नहीं कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: