बिहार :बिना टिकट यात्रा करने वालों पर गिरी गाज, रेलवे ने वसूले 2.35 करोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

बिहार :बिना टिकट यात्रा करने वालों पर गिरी गाज, रेलवे ने वसूले 2.35 करोड़

without-ticket-fine-collection-2.35-crore-in-bihar
पटना 25 जुलाई, पूर्व मध्य रेलवे की चेन पुलिंग, धुम्रपान और बिना टिकट यात्रा करने के साथ ही स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पकड़े गये यात्रियों से जून में जुर्माने के रूप में करीब 2.35 करोड़ रुपये वसूल किये गये है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आज यहां बताया कि इस वर्ष जून में विभिन्न अवांछित गतिविधियों जैसे चेन पुलिंग, धुम्रपान, बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों के साथ ही स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों एवं अन्य अवरोधक गतिविधियों में शामिल 61407 लोगों को पकड़ा गया, जिनपर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये इन लोगों में से अंतिम रूप से दोषी पाये जाने वालों से दंडस्वरूप करीब 2.35 करोड़ रुपये की वसूल की गई। श्री कुमार ने बताया कि बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर वाणिज्य विभाग लगातार अभियान चलाता रहता है। इसी क्रम में, जून में बिना उचित टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए 56164 लोगों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 2.13 करोड़ रूपए की राशि वसूल की गई एवं जुर्माना अदा न करने वालों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह अवैध रूप से जंजीर खींचकर ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल ने 412 लोगों को पकड़ा, जिनपर कार्रवाई करते हुए जुर्माने के रूप में 2.97 लाख रुपये वसूल किये गये। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अवैध वेन्डिंग में लिप्त 608 वेन्डरों को पकड़ा गया जिनसे 6.97 लाख रुपये और रेल यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 526 लोगों को हिरासत में लेते हुए उनपर रेल अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गयी और उनसे जुर्माने के रूप में 1.38 लाख रुपये वसूल किए गये। इसी तरह अनधिकृत रूप से रेल परिसर में विचरण करते हुए 250 और ट्रेनों की छत या पायदान पर चढ़कर यात्रा करते हुए 212 लोगों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 1.93 लाख रुपये प्राप्त हुए। श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा तथा रेल परिसर में धुम्रपान करने वालों पर रेलवे सुरक्षा बलों की खास नजर रही। इस दिशा में कार्रवाई करते हुए आरपीएफ द्वारा ट्रेनों एवं रेल परिसर में धुम्रपान करते हुए 686 लोगों को पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 1.32 लाख रुपये वसूले गये। इसी तरह महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करते हुए 957 पुरुष यात्री पकड़े गये और उनसे 2.71 लाख रुपये की वसूली की गई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर भी कड़ी नजर रखी जाती है तथा उनसे जुर्माना वसूल किया जाता है। जून माह में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले कुल 1059 लोगों को पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 2.09 लाख रुपये वसूल किये गये। 

कोई टिप्पणी नहीं: