रायबरेली हत्याकांड के आराेपियों की गिरफ्तारी के लिये योगी ने पुलिस को दिया 10 दिन का समय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2017

रायबरेली हत्याकांड के आराेपियों की गिरफ्तारी के लिये योगी ने पुलिस को दिया 10 दिन का समय

yogi-gave-10-day-time-to-police-for-arrest-of-rape-convicts
लखनऊ 02 जुलाई, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पांच लोगों की हत्या से खिन्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को 10 दिन का समय दिया है। श्री आदित्यनाथ ने आज घटना को दुःखद बताते हुए शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के आश्रितों को 05-05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को घटना की 10 दिन के अन्दर जाँच कर, दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में सख्त कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि पिछली 26 जून को रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी। इटाैरा बुजुर्ग गांव के प्रधान रामश्री यादव के बेटे राजा यादव से गांव के ही रुपेश शुक्ला से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर कल रात कुछ बाहरी लोगों काे बुलाकर रुपेश शुक्ला ने दबाव बनाने का प्रयास किया। आपसी कहासुनी के दाैरान विवाद इतना बढ गया कि दोनों तरफ से मारपीट व हवाई फायरिंग शुरु हो गयी। पुलिस के अनुसार प्रधान के उकसावे पर ग्रामीणों ने कार से आये लोगों को दौडा लिया। इस दौरान कार सवार लोगों ने हवाई फायरिंग शुरु कर दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी जिससे उस पर सवार तीन लोगों की झुलसकर मृत्यु हो गयी। मृतक सभी लोग पडोसी जिले प्रतापगढ के बताये जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: