बिहार : बहनों का रक्षा सूत्र भी नहीं बचा सका भाईयों को,लापता पांच बच्चों का शव बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अगस्त 2017

बिहार : बहनों का रक्षा सूत्र भी नहीं बचा सका भाईयों को,लापता पांच बच्चों का शव बरामद

5kids-body-found-muzaffarpur
मुजफ्फरपुर 09 अगस्त, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के खुर्शेदा गांव से रक्षाबंधन के दिन से लापता पांच बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रक्षाबंधन के दिन बहनों से राखी बंधा कर सभी बच्चे स्थानीय मेले में जाने की बात कह कर निकले थे लेकिन उसके बाद सोमवार देर रात तक वापस नहीं लौटे । परिजनों ने पहले तो बच्चों की खोजबीन की लेकिन नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी । मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार बच्चों की खोजबीन कर रही थी । सूत्रों ने बताया कि स्थानीय महिला मवेशी का चारा लाने गांव के भतहंडी चौर गयी थी तभी उसकी नजर एक बच्चे के शव पर पड़ी । महिला ने तत्काल इसकी जानकारी गांव वालों की दी । इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चौर में जमी पानी से लापता सभी पांच बच्चों का शव देर रात बरामद कर लिया। मृतक बच्चों में राजा कुमार ,उदय ,विक्की,अमित उर्फ मिसिर और करण शामिल हैं । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है । इसी बीच वरीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि सभी बच्चों की मौत डूबने से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: