अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

abbasi-is-pakistan-prime-minister
इस्लामाबाद 01 अगस्त, पाकिस्तानी के पूर्व पेट्राेलियम मंत्री शाहिद खकान अब्बासी को सांसदों ने आज देश का अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद संसद के निचली सदन की बैठक के दौरान मतदान के बाद श्री अब्बासी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया गया। हालांकि मतदान से पहले ही श्री अब्बासी का चुना जाना तय था क्योंकि 2013 में हुये आम चुनावाें में संसद की 342 सीटों में से पीएमएल-एन ने 188 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सांसद राना मोहम्मद अफजल खान ने कहा, “ अंतरिम प्रधानमंत्री के नियुक्ति का मकसद देश की राजनीति को स्थिरता देना है। एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम देश को आगे लेकर जाये।” श्री अब्बासी 45 दिनों तक देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे जिसके बाद श्री शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जायेगा। प्रधानमंत्री बनने के लिये श्री शाहबाज को 45 दिनों तक नेशनल असेंबली का सदस्य बनने के लिये चुनाव जीतना होगा। गौरतलब है कि पनामा गेट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद श्री शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद श्री शरीफ की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में श्री अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं: