दुमका : अमानवीय घटना से जुड़े सभी दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी : उपायुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

दुमका : अमानवीय घटना से जुड़े सभी दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी : उपायुक्त

action-against-culprit
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मसलिया थाना क्षेत्र के एसपी महिला काॅलेज की डिग्री-1 की छात्रा के साथ हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने  गृह विभाग को जल्द से जल्द 50,000 रूपया की सहायता राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया।  इस तरह के अमानवीय घटना से जुड़े सभी दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने,  दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं  बख्शने,  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को  मनरेगा के तहत् आवश्यकतानुसार पीड़िता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवासन हेतु शेड एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने,  मनोचिकित्सक द्वारा पीड़िता की काउंसेलिंग कराने ताकि एक सामान्य जीवन दुबारा जी सके व  घटना से उभरने में आसानी हो की बात कही। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी से अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप्प आदि पर ऐसा कोई भी पोस्ट ना करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचे। वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल एवं प्रबल माध्यम बन चुका है। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह भरी सूचनाओं के साथ-साथ कई बार लोग कई ऐसे विडियो एवं तस्वीरों को पोस्ट कर देते है; जिनका दुष्परिणाम काफी गंभीर होता है।*इस तरह के पोस्ट करने वाले एवं अन्य ग्रुप में फाॅरवर्ड करने वालों के विरूध आईपीसी एवं साईबर एक्ट की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।  सोशल मीडिया पर पोस्ट करते वक्त मर्यादा का ध्यान रखें; ताकि आपसे किसी को ठेस न पहुँचे।*

कोई टिप्पणी नहीं: