मोदी के दिल्ली आने से गुजरात में भाजपा हुई कमजोर : मनीष तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2017

मोदी के दिल्ली आने से गुजरात में भाजपा हुई कमजोर : मनीष तिवारी

after-coming-modi-to-delhi-bjp-weakness-in-gujarat--manish
नयी दिल्ली 26 अगस्त, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आने के बाद गुजरात में राजनीतिक हालात बदले हैं तथा भारतीय जनता पार्टी वहां कमजोर हुई है और इसका विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा, श्री तिवारी ने  पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुजरात में ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति ठीक रही है, शहरी क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ अच्छी रही है और पिछले चुनावों में उसे इसका लाभ मिला है लेकिन अब स्थिति बदल गयी है, विशेषकर जब से श्री मोदी दिल्ली आए हैं गुजरात के शहरी क्षेत्रों में हलचल है और लोग कांग्रेस की तरफ देखने लगे हैं, उन्होंने कहा कि इस बदले माहौल का फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा, गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 120 ग्रामीण क्षेत्रों में है जबकि 62 सीटें शहरी क्षेत्रों में हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति कांग्रेस के लिए अनुकूल है लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में उसके लिए हालात बदले हैं, यह पूछने पर कि वरिष्ठ नेता शंकर सिंह बाघेला के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को नुकसान होगा, श्री तिवारी ने कहा कि किसी नेता के जाने से पार्टी को धक्का लगता ही है लेकिन राज्यसभा चुनाव में जिन स्थितियों में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल जीते हैं उससे कार्यकर्ताओं में आए जोश और उनके हौसले बुलंद होने से नुकसान की भरपायी हो गयी है, इस चुनाव से पार्टी में आत्मविश्वास बढ़ा है और विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा, श्री तिवारी ने इस राज्यसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उसने बड़े दबाव के बावजूद निष्पक्ष होकर अपनी भूमिका निभायी, सरकार की पूरी मशीनरी जिस तरह श्री पटेल को चुनाव में हराने के लिए जुटी हुई थी उसे देखते हुए उन्हें नहीं लगता था कि चुनाव आयोग इस तरह का फैसला दे पाएगा, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस इसकी तैयारी शुरू कर चुकी है, साल के शुरू में पार्टी के गुजरात के प्रभारी महासचिव गुरुदास कामत के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ नेता तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वहां का नया प्रभारी बनाया गया, श्री गहलोत शुरू से ही इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं, इस बीच, पार्टी ने चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में एक चुनाव समिति का भी गठन कर दिया है और इस समिति में डॉ तुषार चौधरी, शक्तिसिंह गोहिल तथा अर्जुनभाई मोडवाडिया जैसे कई वरिष्ठ नेताओं को रखा गया है, प्रदेश के सभी हिस्सों में कांग्रेस को अनुकूल स्थिति का फायदा मिले, इसके लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं, कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ तुषार चौधरी, श्री परेश धनानी, श्री कुवरजी बवालिया तथा करसन दास सोनाली जैसे वरिष्ठ नेताअों को सौंपी गयी है, समिति में गुजरात से पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री तथा इरशाद बेग मिर्जा सहित सात वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: