बिहार में खुलेगा अमिटी विश्वविद्यालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

बिहार में खुलेगा अमिटी विश्वविद्यालय

amity-university-in-bihar
पटना 08 अगस्त, बिहार सरकार ने राज्य में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित अमिटी विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है । मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुयी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अमिटी विश्वविद्यालय की स्थापना एवं औपबंधिक रूप से पटना में दो वर्ष के लिये पट्टा पर लिये गये भवन से विश्वविद्यालय के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गयी है । राज्य में यह तीसरा निजी विश्वविद्यालय होगा । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मधुबनी तथा नालंदा जिले के बिहारशरीफ में दो निजी विश्वविद्यालय कार्यरत हैं । श्री मेहरोत्रा ने कहा कि बैठक में श्रम संसाधन विभाग के तहत बिहार में कौशल विकास के लिये वित्तीय वर्ष 2017-18 में 102 करोड़ 76 लाख 60 हजार रूपये सहायक अनुदान के रूप में बिहार कौशल विकास मिशन को विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गयी । इसी तरह कृषि विभाग के तहत जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के लिये वर्ष 2017-18 में 129 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन की मंजूरी तथा कृषि विभाग के ही तहत वर्ष 2017-18 के लिये मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना , एकीकृत बीज ग्राम योजना , मिनीकिट योजना , बीज वितरण कार्यक्रम तथा आधार बीज पर अनुदान योजना मद में 60 करोड़ दस लाख 65 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी । प्रधान सचिव ने कहा कि इसी तरह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विकास के तहत पूर्व से संचालित सभी 80 आवासीय विद्यालयों को प्ल्स -टू तक उत्क्रमित करने के लिये नये शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है । इसके अलावा कुछ अन्य निर्णय भी लिये गये । 

कोई टिप्पणी नहीं: