सिएरा लेयोन में भूस्खलन, 179 शव बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अगस्त 2017

सिएरा लेयोन में भूस्खलन, 179 शव बरामद

at-least-179-bodies-recovered-from-sierra-leone-mudslide-red-cross
डकार. 14 अगस्त, पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लेयोन की राजधानी फ्रीटाउन के बाहरी इलाके में आज भूस्खलन से सैंकड़ों लोगों की मौत हाे गयी तथा अब तक कम से कम 179 शव निकाले जा चुके हैं। रेडक्रास के प्रवक्ता अबू बाकर तारावाल्लिए ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि और शवों की बरामदगी से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सिएरा लेयोन के उपराष्ट्रपति विक्टर फोह ने रेजेन्ट शहर में भूस्खलन से सैंकड़ों लोगों की मलबे में दबकर मौत हो जाने की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में काफी संख्या में गैरकानूनी रुप से इमारतें बनायी गयी है। उन्होंने कहा,“ यह एक गंभीर त्रासदी है। हम लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: