युवराज की छुट्टी, शार्दुल करेंगे पदार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 अगस्त 2017

युवराज की छुट्टी, शार्दुल करेंगे पदार्पण

bcci-announce-squad-for-odi-series-shardul-thakur-earn-call-u
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एकमात्र ट्वंटी-20 मैच के लिए रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी जिसमें अनुभवी युवराज सिंह की टीम से छुट्टी कर दी गई है जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम का चयन किया है। चयनकर्ताओं ने स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सीरीज से आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं जो पल्लेकेल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। अश्विन अौर जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी वनडे और एकमात्र ट्वंटी-20 मैच से आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने युवराज के अलावा सुरेश रैना को भी टीम में शामिल नहीं किया है। ये खिलाड़ी बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस साबित करने के लिये हिस्सा ले रहे थे। रैना चैंपियंस ट्रॉफी में स्टैंड बाई थे और टीम में स्थान के दावेदार हैं। उन्होंने 2015 से कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। शार्दुल के अलावा मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और केएल राहुल को वनडे और ट्वंटी-20 टीम में शामिल किया गया है। पांडे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ए टीमों के टूर्नामेंट में वापसी के दौरान भारत ए की अगुवाई करते हुए 307 रन बनाए हैं।  महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज 25 वर्षीय शार्दुल पहली बार भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने अब तक 49 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 169 विकेट लिए हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को सौंपी गई है। यॉर्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में बरकरार है। वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्या रहाणे, केदार जादव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

कोई टिप्पणी नहीं: