दुमका : 21 से 23 अगस्त 2017 तक मलूटी में होगा भादो महोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2017

दुमका : 21 से 23 अगस्त 2017 तक मलूटी में होगा भादो महोत्सव

bhado-mahotsav-in-malooti
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 21 से 23 अगस्त 2017 तक मंदिरों के गाँव मलूटी में भादो महोत्सव मनाया जाना है। इस उत्सव के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। भादो महोत्सव का उद्घाटन अमर कुमार बाउरी मंत्री राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, पर्यटन, कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड के कर कमलों से सम्पन्न होगा। उप राजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम मलुटी में टेराकोटा शैली में कुल 108 मंदिरों का समूह मौजूद था जो अब 72 के आसपास मौजूद है। टेराकोटा शैली में निर्मित उपरोक्त तमाम मंदिरों सहित मां मौलिक्षा के दर्शन के लिए देश के विभिन्न भागों से हजारों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालुओं का पहुँचना होता है। मान्यता है कि मां मौलिक्षा मां (मलूटी, दुमका) माँ तारा (सिद्धपीठ तारापीठ) की बड़ी बहन हैं। तारापीठ (प0 बंगाल) पहुँचने वाले श्रद्धालु मलूटी में माँ मौलीक्षा का दर्शन करना नहीं भूलते।  तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें चित्रांकन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, क्वीज, अंकन प्रतियोगिता, फैशन शो, ‘‘नारी एवं साड़ी’’। स्थानीय बच्चों के द्वारा कार्यक्रम, भारतीय सेना का पराक्रम व पूर्व सेनिकों की कहानी तथा मोनालीसा, संगीत अकादमी, गोपी डांस अकादमी, रथीन किस्कू संगीत गु्रप तथा उत्तम संगीत अकादमी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मंदिरों के गांव मलुटी में तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में विभिन्न प्रकार के दुकान, प्रदर्शनी आदि लगाये जाते है। रंगीन लाईट से मंदिरों को सजाया गया है जो देखने में बहुत ही भव्य लग रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: