भागलपुर: अरबों के गबन के मामले में डीएम का पीए गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

भागलपुर: अरबों के गबन के मामले में डीएम का पीए गिरफ्तार

bhagalpur-dm-pa-arrest
भागलपुर 11 अगस्त, बिहार के भागलपुर जिले में हाल में प्रकाश में आए करीब 300 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन के मामले में पुलिस ने आज जिलाधिकारी (डीएम) के निजी सहायक (पीए) को गिरफ्तार कर लिया। आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र सिंह गंगवार ने यहां बताया कि मामले की जांच कर रही विशेष टीम ने आज जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के पीए प्रेम कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान प्रिंटर, लैपटॉप, बैंकों के पासबुक समेत कई अहम दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीए के अलावा समाहरणालय में पदस्थापित नाजिर राकेश झा , कुछ बैंकों के अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्था के कर्मी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ कुल 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। श्री गंगवार ने बताया कि अरबों रुपये के गबन के मामले में जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रेरणा ग्राफिक्स नामक प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की गयी है जहां से भारी मात्रा में नकली बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट मिले हैं जिसके जरिए संभवत: सरकारी राशि की निकासी की गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: