अमित शाह को मां से विरासत में मिली संपत्ति : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

अमित शाह को मां से विरासत में मिली संपत्ति : भाजपा

bjp-clearify-amit-shah-property
नयी दिल्ली, 31 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों काे बेबुनियाद करार देते हुए आज कहा कि दिवंगत मां से विरासत में मिली संपत्ति को लेकर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गाेयल ने यहां एक स्पष्टीकरण में कहा कि किसी ने श्री शाह के हलफनामे को ठीक से पढ़ने की जरूरत नहीं समझी और आरोप लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 के हलफनामे के अनुसार श्री शाह एवं उनकी पत्नी की संपत्ति 10.99 करोड़ थी। लेकिन 28 फरवरी 2013 को उनकी मां श्रीमती कुसुम बेन का निधन हो गया जिनसे विरासत में 18.85 करोड़ रुपये की चल अचल पैतृक संपत्ति कोर्ट प्रोबेट के माध्यम से मिली। श्री गोयल ने कहा कि इस प्रकार से उनके पास 28.84 करोड़ रुपये की संपत्ति हो गयी थी जाे अब 34.31 करोड़ रुपये की हो चुकी है। इसमें अधिकांश वृद्धि अचल संपत्ति एवं शेयरों का मूल्य बढ़ जाने से हुई है। उन्होंने कहा कि श्री शाह के खिलाफ आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन एवं बेबुनियाद हैं। यह उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस कर अमित शाह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आराेप लगाया। साथ ही उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर भी सवाल उठाया। श्री आशुतोष ने कहा कि राज्यसभा के लिये निर्वाचित होने जा रहे श्री शाह की संपत्ति 300 गुना बढ़ गयी है। वर्ष 2012 में 11 करोड़ की संपत्ति 2017 में 34.31 करोड़ कैसे हो गयी। उन्होंने कहा “अगर कोई ईमानदारी से आगे बढ़े, तो कोई बात नहीं लेकिन जब इस बारे में कई बड़ी वेबसाइट पर खबर छपी तो तीन घंटे में अकारण हटा दी गयी। आखिर ईमानदारी से पैसा कमाने वाले को क्या दिक्कत है?” 

कोई टिप्पणी नहीं: