भाजपा में नहीं है 'घरानेशाही' की व्यवस्था : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2017

भाजपा में नहीं है 'घरानेशाही' की व्यवस्था : अमित शाह

bjp-does-not-have-tradition-of-dynasty-rule-shah
भोपाल, 19 अगस्त, अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल कांग्रेस समेत अन्य दलों पर परोक्ष तौर पर हमला बोलते हुए आज भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा में दूसरे दलों की तरह 'घरानेशाही' की व्यवस्था नहीं है, अपने तीन दिवसीय भोपाल प्रवास के दौरान श्री शाह यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा में भी बढ़ते परिवारवाद संबंधित आरोपों पर कहा कि किसी मंत्री की संतान लगातार काम करते-करते अगर विधायक बन जाए, तो इसे परिवारवाद नहीं कहते, जहां पूरा का पूरा परिवार तंत्र बन जाए, वह परिवारवाद है। किसी का भी नाम लिए बिना श्री शाह ने कहा कि भाजपा में आजीवन अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं होती, यह भी तय नहीं होता कि किसके बाद कौन अध्यक्ष बनेगा, भाजपा में 'घरानेशाही' की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और स्वयं का भी उदाहरण देते हुए कहा कि सभी के पिता का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं: