भाजपा है पिछड़ी जातियों का सच्चा हितैषी-सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अगस्त 2017

भाजपा है पिछड़ी जातियों का सच्चा हितैषी-सुशील मोदी

bjp-real-wel-wisher-of-backward-class-says-sushil-modi
पटना 24 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पिछड़ों का सच्चा हितैषी बताया और कहा कि जब भी भाजपा सरकार में रही है तब उसने पिछड़ों को हक दिलाने का काम किया और इसका ताजा उदाहरण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उप वर्गीकरण के लिये आयोग के गठन का केन्द्र सरकार निर्णय है । श्री मोदी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मंडल आयोग की अनुशंसा के आलोक में केन्द्रीय नौकरियों और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन में ओबीसी आरक्षण के दायरे में आने वाली सभी जातियों को आरक्षण का लाभ देने के उद्देश्य से आयोग के गठन की मंजूरी दी है । इस आयोग से उन पिछड़ी जातियों को केन्द्र सरकार की नौकरियों और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन में लाभ मिलेगा जिन्हें आरक्षण के बावजूद लाभ नहीं मिल पा रहा था । भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की सभी पार्टियों की लम्बे समय से मांग रही थी कि केन्द्रीय नौकरियों और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन में आरक्षण के ‘कर्पूरी फार्मूले’ को लागू किया जाये । जिसके तहत ओबीसी के आरक्षण के लाभ को पिछड़ा-अतिपिछड़ा में विभाजित किया गया है । अभी तक केन्द्र सरकार की नौकरियों और विश्विविद्यालयों में नामांकन में उन पिछड़ी जातियों को लाभ मिल रहा था जो ज्यादा सम्पन्न हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार की तर्ज पर ही पिछड़ों में जो अति पिछड़े है उन्हें आरक्षण का लाभ दिलाने के लिये आयोग की गठन की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है ।

कोई टिप्पणी नहीं: