भाजपा ने उपचुनाव में जीती गोवा विधानसभा की दोनों सीटें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

भाजपा ने उपचुनाव में जीती गोवा विधानसभा की दोनों सीटें

bjp-won-both-seats-of-the-goa-assembly-by-elections
पणजी, 28 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट के उपचुनाव में और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई विधानसभा सीट के उपचुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं। श्री पर्रिकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार गिरीश चोडांकर को 4803 मतों से हराया। श्री पर्रिकर को 9862 और श्री चोडांकर को 5059 मत मिले। गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर को 220 और निर्दलीय उम्मीदवार केनेथ सिल्विरा को महज 96 वाेट मिले। श्री राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रॉय नाइक को 10066 मतों से हराया। श्री राणे को 16,167 वोट मिले जबकि श्री नाइक को 6101 तथा निर्दलीय उम्मीदवार को 316 वोट मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री पर्रिकर और श्री राणे को बड़े अंतर से जीत हासिल करने पर बधाई दी है। उन्होंने गोवा के लोगों को भी भाजपा को समर्थन देने के लिये धन्यवाद दिया है। भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए श्री पर्रिकर को केन्द्र में रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिलाकर वहां भेजा था। उन्होंने उस समय विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री पर्रिकर का छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था इसलिए वह इस उपचुनाव में खड़े हुए थे। गौरतलब है कि गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। दो सीटें जीतने के बाद भाजपा विधायकों की संख्या 14 हो गयी जबकि कांग्रेस के 16 विधायक है। राज्य में भाजपा नीत गठबंधन की सरकार को गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है। एक विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का है

कोई टिप्पणी नहीं: