दारुल उलूम तैगिया ताहिरिया मदरसा में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस आस्था के साथ मनाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

दारुल उलूम तैगिया ताहिरिया मदरसा में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस आस्था के साथ मनाया गया

celebrate-indipendence-day
उप राजधानी दुमका के बन्दरजोरी मुहल्ला अन्तर्गत मिल्लत काॅलोनी में दारुल उलूम तैगिया ताहिरिया मदरसा में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा ने मदरसा में झंडोत्तोलन कर देश के वीर सपूतों के ऐतिहासिक संघर्षों को याद करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब पर अपने विचार व्यक्त किये। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य रुप से कमिटी के सदर खुर्शीद आलम नूरी, डायरेक्टर अधिवक्ता जुलकर नैन, मोदर्रिस मो0 तौकीर तैगी, नायब सदर मो0 खुर्शीद तैगी, कारी मो0 जियाउलहक, हाफिज मो0 शमशीर आलम, सेक्रेटरी हाजी मो0 इसराईल तैगी, व कमिटी के सदस्यगण मौजूद थे। मदरसा के उत्तरोत्तर विकास व तरक्की व इस अवसर पर चर्चा की गई। गया के शेरघाटी से दुमका पहुँच कर पीर साहब द्वारा मुसलिम बच्चों की तालीम के लिये मदरसा खोल कर इस इलाके के लिये दिये गए तोहफे की सराहना मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने की। 

कोई टिप्पणी नहीं: