बच्चों के रियलिटी शो के लिये अभिभावक जिम्मेदार: हर्षदीप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

बच्चों के रियलिटी शो के लिये अभिभावक जिम्मेदार: हर्षदीप

children-reality-show-guardian-responsible-harshdeep
नयी दिल्ली, अपनी आवाज की जादू से लोगों का दिल जीतने वाली गायिका हर्षदीप कौर ने कहा रियलिटी शो में बच्चों की भागीदारी के लिये उनके अभिभावक जिम्मेदार है। रियलिटी शो से पहचान बनाने वाली हर्षदीप ने बातचीत में कहा, “ रियलिटी शो में बच्चों की भागीदारी उनकी नहीं, बल्कि अभिभावको की गलती है। अभिभावक कई बार बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदे करने लगते है और छोटी उम्र में ही उन्हें स्टार बनाना चाहते है, जोकि गलत है। अभिभावकों को समझना चाहिये की बच्चों के लिए दूसरी चीजों के साथ पढाई सबसे ज्यादा जरूरी है। को-करिकुलर एक्टिविटी में बच्चों को हिस्सा लेने दे लेेेकिन प्राथमिकता पढाई पर दी जानी चाहिये। हर्षदीप ने कहा, “ अाप में जो भी टैलेंट है आप उसे बाद में भी निखार सकते है लेकिन पढाई में पीछे छूट गये तो उसे कवर करना काफी मुश्किल हाेता है। बचपन में मैं भी पढाई पर ज्यादा ध्यान देती थी, परीक्षा के समय कोई शो होता भी था तो उसे छोड देते थे या शो पर अपनी किताबें साथ लेकर जाती थी। अभिभावकों को सामझना होगा कि हर चीज का विकल्प है पढाई का नहीं रियलिटी शो के गिरते स्तर पर हर्षदीप ने कहा, “ पहले बहुत कम रियलिटी शो होते थे साल में एक या दो होता था, अब बहुत सारा होता है अौर हर चैनल पर एक सिंगिंग रियलिटी शो है, संख्या बढने से उसका गुणवत्ता में गिरावट आयी है। ” उन्होंने कहा कि रियलिटी शो एक अच्छा प्लेटफार्म देते है जिससे टैलेंट को पहचान मिलती है लेेकिन उसके बाद यह कलाकार पर निर्भर करता है कि वह किताना मेहनत कर खुद को आगे ले जाता है। हर्षदीप ने हाल ही में अपना सिंगल (एक गाने का एलबम) ‘दिल दी रिझ’ के बारे में कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बने इस समकालीन लोक गीत में पंजाब की समृद्धि परंपरा और संस्कृति को दिखाया गया है। उन्होंने कहा, “ पहली बार दर्शक मुझे अभिनय और डांस करते हुए देखेंगे। मैं लोगों को अलग अंदाज में दिखूंगी। शादी के बाद पहली बार इस गाने के लिये मैं इतना सजी हूं। गाने के वीडियो के लिये मैंने पारंपरिक पंजाबी पोशाक, फुलकारी दुपट्टा, पंजाबी जूती पहनी ही। इसकी शूटिंग पटियाला के पास नाभा में हुई है जहां के बाजार में हमने शूटिंग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: