बिहार : कांग्रेस ने जदयू पर पार्टी तोड़ने की साजिश करने का आरोप लगाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अगस्त 2017

बिहार : कांग्रेस ने जदयू पर पार्टी तोड़ने की साजिश करने का आरोप लगाया

congress-blame-jdu-to-break-party
पटना 25 अगस्त, कांग्रेस ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर उसकी पार्टी के नेताओं और विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता टीम के सदस्य प्रेम चन्द्र मिश्रा ने आज यहां जदयू पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ मिलकर उसके पार्टी नेताओं, विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगा है । इसके लिए जदयू के लोग साम, दाम, दण्ड अैर भेद समेत सभी प्रकार के अलोकतांत्रिक-अनैतिक हथकंडे अपना रहे हैं। श्री मिश्रा ने दावा किया कि कांग्रेस की एकता और एकजुटता कायम रहेगी तथा पार्टी के विधायक ऐसी साजिश को विफल करेंगे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उनके करीबी मंत्रियों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के कुछ विधायकों और विधान पार्षदों को लगातार कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी से अलग होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो न सिर्फ अलोकतांत्रिक और अनैतिक आचरण है बल्कि राजनीति में गलत परंपरा को प्रश्रय देने तथा विपक्ष को कमजोर करने की भाजपा की कार्यशैली का अनुसरण करने जैसा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने अपने लंबे राजनीतिक सफर में कई बार उतार चढ़ाव देखे हैं लेकिन ऐसी गिरावट आज तक नहीं देखी । जिस श्री नीतीश कुमार को आगे बढ़कर कांग्रेस पार्टी ने महागठबंधन का चेहरा घोषित कर मुख्यमंत्री बनाने की पहल की आज वही कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि जदयू को ऐसी हरकतों से परहेज़ करना चाहिए । ऐसे हथकंडों के जरिये कुछ दिन वे सत्ता में रह तो सकते हैं लेकिन उनके नेता की विश्वसनीयता और राजनीति में पारदर्शिता के दावा का दंभ सदा के लिए समाप्त हो जायेगा। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे एकता बनाए रखे और पार्टी के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला एकजुट होकर करें । 

कोई टिप्पणी नहीं: