खतौली रेल हादसे के दोषियों को कतई नहीं बख्शा जायेगा: सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 अगस्त 2017

खतौली रेल हादसे के दोषियों को कतई नहीं बख्शा जायेगा: सिन्हा

culprits-of-khatauli-rail-accident-would-n-t-be-spared-sinha
ग़ाज़ीपुर 20 अगस्त, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि खतौली में हुए उत्कल एक्सप्रेस हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और रिपोर्ट जल्द ही आ जायेगी तथा दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। श्री सिन्हा ने आज यहां इफ्को द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि खतौली रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गये हैं। जांच रिपोर्ट जल्द आ जायेगी। उन्होंने कहा कि हादसे के लिए दोषी लोगों को कतई नहीं बख्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों का इलाज सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने दावा किया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। गौरतलब है कि कल शाम पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंंग उत्कल एक्सप्रेस खतौली स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 20 से अधिक यात्रियों की मृत्यु हो गई और सैकडों घायल हो गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: