नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने मोदी से की मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अगस्त 2017

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने मोदी से की मुलाकात

deuba-meets-modi
नयी दिल्ली 23 अगस्त,  नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने आज शाम यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की, वह श्री मोदी के निमंत्रण पर भारत की पांच दिन की सरकारी यात्रा पर आज पूर्वाह्न यहां पहुंचे हैं, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री देउबा की श्री मोदी से यह एक शिष्टाचार भेंट थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर श्री देउबा और उनकी पत्नी एवं सांसद श्रीमती आरज़ू राणा देउबा का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री देउबा ने कहा कि उन्हें दिल्ली आकर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने हवाईअड्डे पर आकर स्वागत करने के लिये श्रीमती स्वराज को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद श्री देउबा की यह पहली भारत यात्रा है। वह यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर आये हैं। वह 23 से 27 अगस्त तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ आये उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री कृष्ण बहादुर महारा एवं अन्य मंत्री और सांसद भी शामिल हैं। श्री देउबा का कल राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया जायेगा। वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और बाद में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे और दोनों प्रधानमंत्री भारत नेपाल पारेषण लाइनों का रिमोट कंट्रोल से संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। नेपाली प्रधानमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से भेंट करेंगे। विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मेहमान प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और अलग अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में बात करेंगे। नेपाली प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके अलावा वह दिल्ली में नेपाली समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और भारत में नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे। वह दिल्ली के अलावा हैदराबाद, तिरुपति बालाजी और बोधगया भी जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: