आवंटित कार्यों के आलोक में काम न करने वाले संवेदकों के विरूद्ध हो कार्रवाई -विनोद कुमार लाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2017

आवंटित कार्यों के आलोक में काम न करने वाले संवेदकों के विरूद्ध हो कार्रवाई -विनोद कुमार लाल

  • नगर परिसद दुमका में संवेदकों के विरूद्ध उपाध्यक्ष ने खोला मोर्चा

dumka-municiple-corporation
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नगर परिसद दुमका अंतर्गत एनआईटी संख्या 06/16-17, 09/16-17 व 10/16-17 के तहत आवंटित कार्यों को कुछ संवेदकों द्वारा संपादित किया गया, जबकि कुछ संवेदकों द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। उपाध्यक्ष नगर परिसद, दुमका  विनोद कुमार लाल ने  कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, दुमका  को जनहित में  पत्र लिखकर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। 19-08-2017 को पत्र के माध्यम से नगर परिसद उपाध्यक्ष ने कहा है कि  तीन दिनों के भीतर संवेदकों द्वारा कार्य प्रारंभ न   करनेे की स्थिति में आवंटित कार्यो को रद्द करते हुए द्वितीय न्यूनतम निविदाकारों को कार्य आवंटित कर दिया जाए एवं भविष्य में ऐसे संवेदकों को कोई कार्य ही आवंटित न किया जाए । मालूम हो एनआईटी संख्या 06/16-17 के अन्तर्गत वार्ड नंबर 17 में संवेदक प्रमोद कुमार  (ग्रुप संख्या 50) रंजीत कुमार रंजन (ग्रुप संख्या 51) वार्ड नंबर 18 में शंभू नाथ झा  (ग्रुप संख्या 52) असलम परवेज  (ग्रुप संख्या 53) व मो0 शमीम (ग्रुप संख्या 54)। वार्ड नंबर 19 में मो0 इम्तियाज आलम  (ग्रुप संख्या 55) जयंत सिन्हा (ग्रुप संख्या 56)। वार्ड नंबर 20 में मे0 आनंद कमल (ग्रुप संख्या 57) व वार्ड नंबर 21 में मो0 रियाज खान  (ग्रुप संख्या 59) को कार्य आवंटित किया गया है। एनआईटी संख्या 09/16-17 के तहत वार्ड नंबर 7 में  मो0 तबरेज अली (ग्रुप संख्या 7) व एनआईटी संख्या 10/ 16-17 के अन्तर्गत वार्ड नंबर 7 में प्रीतम कुमार  (ग्रुप संख्या 8) वार्ड नंबर 18 में विश्वजीत चटर्जी (ग्रुप संख्या 19) वार्ड नंबर 19 में अनन्त केशरी (ग्रुप संख्या 20) व कौशल कुमार भगत  (ग्रुप संख्या 21) वार्ड नंबर 20 में जाॅन सोरेन  (ग्रुप संख्या 23) व राजीव रंजन सिंह  (ग्रुप संख्या 24) को कार्य आवंटित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: