जयनगर (मधुबनी) हलचल 31 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

जयनगर (मधुबनी) हलचल 31 अगस्त


जयनगर : जानकी सेना बाढ़ राहत के लिए रवाना 


flood-releif-jaynagar
जयनगर/मधुबनी, आज जयनगर अनुमंडल से जानकी सेना के कार्यकर्ताओं की टोली निकला जानकी सेना के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र उर्फ बौआ झा के नेतृत्व मे मधुबनी मे आये आपदा मे बाढ पिडितों के बीच राहत सामाग्री  चुरा गुर चावल,चीनी,मुर्ही भुजिया,बिसकिट्स, कपड़ा ,,साडी,मोमबत्ती, माचिस,तिरपाल वितरण करने के लिये जयनगर वासियों ने अपनी अपनी स्वेच्छा से बाढ़ पीरीतो के लिये सामान एकत्र कर जिला मुख्यालय से आये टीम के साथ निकल पड़े बाढ़ पीरीतो के लिये ,,,,इस मौके पर रा0लो0स0पा0के राष्ट्रीय महासचिव अरूण कुशवाहा ,दिलीप सिह,विजय साफी,राजू पासवान, बिलटू पासवान,निशा राम सहित दर्जनों लोग इस मौके जनसेवा करने निकल पडे ।राहत सामग्री जानकी सेना के द्धारा जो वितरण किया जाऐगा वहाँ राहत कैंप मे बाढ पिडितों को राहत सामग्रि जानकी सेना के मुख्य संरक्षक सह भाजपा नेता मृत्युंजय झा जी इस मौके  पर वितरण करेंगे ।

नगर विकास मंत्री ने जयनगर विकास के लिए हर संभव मदद की बात कही 

jaynagar news
नगर पंचायत जयनगर कार्यालय के पदाधिकरी की एक टीम जयनगर के शहरी छेत्र के विकास सम्बन्धी समस्याओं को लेकर माननीय मंत्री नगर विकास बिहार सरकार श्री सुरेश शर्मा जी के पटना कार्यालय मे मिले ,,,और जयनगर की समस्याओं से अवगत कराये । नगर विकास मंत्री श्री सुरेश शर्मा ने जयनगर की सौंदर्यीकरण के लिये हर सम्भव मदद करने तथा राशि विकास के लिये बाते कही ॥जयनगर नगर पंचायत कार्यालय से जाने  वालो मे उप चेयर मैन दुर्गा देवी के पति अमर ठाकुर ,,नगर अध्यक्ष कैलाश पासवान सहित राज़ नगर विधायक राम प्रीत पासवान ,,,अन्य पदाधिकरी तथा कर्मचारी शामिल थे

बिजली पोल से 220 बोल्ट सप्लाई का तार टूटा 


jaynagar news
जयनगर कर पटना गद्दी चौक गौशाला रोड के समय अचानक बिजली पोल से 220 बोल्ट सप्लाई के तार टूट कर सड़क पर गिरने से भगदड़ जैसी माहौल उत्पन्न हो गयी ,,किसी भी तरह के हताहत नही हुयी बिजली तार गिरी तो उस तार मे बिजली प्रवाहित हो रही थी ,सचिन कुमार के द्वारा विभाग को तुरंत ख़बर किये जाने से बिजली आपूर्ति कूछ देर के लिये बाधित हुयी ,,,बताते चले की उक्त पोल मे हमेशा बस बिजली करेंट प्रवाहित रहने के साथ साथ जयनगर के कई जगह के बिजली पोल मे करेंट प्रवाहित होती है जिस कारण कई वार हादसा हो चुकी है आये दिन जानवर सहित लोगो को करेंट लग चुकी है ।इस बावत जयनगर थाना मे पुलिस पब्लिक बैठक मे पवन यादव ने बिजली के लुंज पुंज तार की बाते उठायी थी उस बैठक मे sdo ,sdpo ,co ,sho   सहित जनता गन मौजूद थे ,,,,बिजली विभाग को कई वार जानकारी दी गयी नतीजा शून्य निकला ।।।।जयनगर के दर्जनों बिजली उप्भौग्ताओ ने बतलाया की प्राइवेट बिजली मिस्त्री के द्वारा बिजली पोल पर तार ठीक करने के समय कूछ तार को काट कर छोड़ दिया जाता है जिसमे करेंट प्रवाहित रहता है जिस कारण भी पोल मे करेंट आता है ।।


जयनगर से सुरेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं: