मधुबनी : होम डिलीवरी के नाम पर आर्थिक और मानसिक शोषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2017

मधुबनी : होम डिलीवरी के नाम पर आर्थिक और मानसिक शोषण

gas-home-delivery-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार गुप्ता) सपना गैस एजेंसी के कर्मचारी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ऊप्भोग्ता को कर रहे है आर्थिक और मानसिक शोषण ,,,होम डिलेवरी की जगह पर सड़क पर की करते है गैस की आपूर्ति ,,पुर्जा पर होम डिलेवरी करने हेतु सपना गैस एजेंसी कार्यालय से 600 रुपैया लगभग काटी जाती है और गोदाम से गैस की डिलेवरी पर 585 के लगभग लेना है ,लेकिन गैस गोदाम से लेने पर 625 रुपैया लिया जाता है और सपना गैस एजेंसी के भेन्डर ,पिकअप के द्वारा गैस की आपूर्ति सड़क पर करने के साथ 625-----650 रूपौया लिया जाता है पुर्जा मे अंकित राशि देने पर गैस की आपूर्ति नही की जाती है ।इस बावत पवन संतोष सचिन रमेश गोपाल रामचंद्र मंडल सहित कई लोगो ने बतलाया की गैस की आपूर्ति तो होम डिलेवरी करनी है पर होती है सड़क पर वो भी अत्यधिक पैसा लेने पर 600 की जगह 625----650 तक लिया जाता है जबकि एजेंसी की कर्मचारी है फ़िर भी ज्यादा पैसा लिया जाता है आर्थिक और मानसिक परेशानी देता है एजेंसी के पदाधिकारी और कर्मचारी के द्वारा ।इस बावत एजेंसी के मालिक बी के झा ने मोबाईल पर बतलाया भेन्डर को एजेंसी पैसा देती है अगर ज्यादा पैसा ले तो ऑफीस को ख़बर करे कारवाई होगी जबकि उप्भौग्ता के द्वारा गैस एजेंसी कार्यालय को ख़बर किया गया लेकिन आज तक कारवाई नही हुयी इस  वात पर चुप हो गये    ।।भेन्डर से इस बावत पूछा गया ,ऊ वो नाम ना छापने की शर्त पर बतलाया की गैस एजेंसी के द्वारा एक सिलेंडर पर मात्र 8 रुपैया मिलता है गैस गोदाम की दूरी आने जाने को मिला दे तो 06 किलो मीटर की रास्ता होती है और ठेला की मेन्टेन्स की खर्चा हम ही को उठाना पड़ता है तो हम कहाँ से आपूर्ति करेंगे वही बाते पिकअप वालो ने बतलाया ।

कोई टिप्पणी नहीं: