बिहार : सीढ़ी से उतरकर चाकू मारा और मजे से चलता बना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अगस्त 2017

बिहार : सीढ़ी से उतरकर चाकू मारा और मजे से चलता बना

  • संत जेवियर कॉलेज की छात्रा पर कातिलाना हमला

girl-attacked-patna-by-knife
पटना। दीघा थाना क्षेत्रान्तर्गत बालपर मोहल्ला है। यहां पर सटसट कर घर बना है।बहुत ही घनी बस्ती है और जनसंख्या अधिक है। बहुसंख्यक के साथ अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के के लोग भी रहते हैं। इधर रहने वाली संत जेवियर कॉलेज की छात्र सिल्बिया विजय पर कातिलाना। दीघा थाना में एफआईआर दर्ज। मौके पर डीएसपी पहुंचे। अबतक गिरफ्तारी नहीं। अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के प्रिटिंग प्रेस के वर्कमैन विजय आंजिलों ने कहा कि यहां पर 40 से रहते आ रहे हैं। धर्मपत्नी मंजू देवी हैं। बी.ए.उर्त्तीण है पुत्र सौरभ जॉय। संत जेवियर कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा पुत्री सिल्बिया विजय है। आसपास में किसी प्रकार के अपराधिक वारदात देखे नहीं और न भुक्तभोगी बने। आज की वारदात ने हिला कर रख दिया है। हुआ यह कि एक घर में विजय आंजिलो और उनकी धर्मपत्नी मंजू कुमारी सो रहे थे। इस घर से हटकर दूसरे घर सिल्बिया विजय सो रही थीं।  सटे-सटे घर होने के कारण बगल से बदमाश सीढ़ी से उतरकर नीचे आ गया। मंजू कुमारी की गमछा मुंह पर बांधकर हाथ में चाकू लेकर सो रही सिल्बिया के घर में हेल गया। सिल्बिया के 2 मोबाइल लेकर पॉकेट में डाल लिया। इस बीच लघुशंका करने विजय निकले तो लाइट जलाये। लाइट जलते ही बदमाश घबड़ा गया। तुरंत सिल्बिया की बायीं ओर चाकू से वार कर दिया। लगभग डेढ़ ईंच घोपने के बाद ऊपर की ओर चाकू ले जाने का प्रयास के क्रम में चाकू छलककर स्तन पर लग गया। दर्द की आवाज सुनकर मां-बाप सिल्बिया के पास दौड़ते कि उसके पहले बदमाश सीढ़ी पर चढ़कर फरार हो गया। समय कोई डेढ़ से दो बज रहा था। लहुलुहान की स्थिति में सिल्बिया को बैठाकर कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल ले गये। सी.एम.ओ. की गैरहाजिर में प्राथमिक उपचार किया गया। मौके पर उपस्थित नर्सेज कहने लगे कि रोगी को भर्ती नहीं किया जाएगा। किसी अन्य हॉस्पीटल में ले जाए। इस पर पीड़िता का पिताश्री विजय कहते हैं कि हमलोग ईसाई हैं। यह मिशनरी हॉस्पीटल है। फिर भी भर्ती नहीं किया जा है। वहीं सिल्बिया का मामा विक्की जैकब कार्यरत हैं। खौफ के कारण भगीनी को भर्ती करवाने के लिये मुंह तक नहीं खोल सके। मामा जी किंकर्तव्यविमूढ़ बनकर रह गये । इस बीच सी.एम.ओ. आ गये। विजय कहते हैं कि पुत्री की गंभीर हालात देख चिकित्सक ने पीड़िता को आई.सी.यू.में भर्ती करने का ऑडर चार्ट में लिख दिया। कुछ घंटे के बाद आई.सी.यू. से 2 सी जेनरल वार्ड बेड नम्बर- 15 रेफर कर दिया। विजय जी चिंतित हैं कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल की बिल और संत जेवियर कॉलेज,पटना में सिल्बिया को बी.ए.द्वितीय वर्ष में नामांकन करवाने को लेकर। 

कोई टिप्पणी नहीं: