बिहार में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद, 13 गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

बिहार में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद, 13 गिरफ्तार

heavy-alcohal-recoverd-bihar
पटना 03 अगस्त,  बिहार में समस्तीपुर और गया जिले से आज पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब और महुआ जब्त कर 13 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के आई. बी. रोड के निकट पुलिस ने छापा मारकर एक ट्रक पर लदी छह हजार 852 बोतल विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान 10 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने इस थाना क्षेत्र के आई. बी. रोड पर छापेमारी कर ट्रक पर लदे 298 कार्टून मे रखे छह हजार 852 बोतल विदेशी शराब बरामद की। उन्होने बताया कि बरामद शराब रॉयल स्टेग ब्रांड की है जो हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है । श्री रंजन ने बताया कि इस मामले में हरियाणा निवासी ट्रक चालक अशोक कुमार, श्याम पटेल, शराब कारोबारी जमुई जिला निवासी विकास सिंह, बेगूसराय जिले के चिरंजीवी गांव के प्रदीप सिंह और फतेहा गांव निवासी रोहित कुमार समेत 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक कार, दो मोटरसाइकिल और तेरह मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। वहीं, गया से मिली सूचना के अनुसार, जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार के निकट एक कार से पुलिस ने 1260 पाउच देशी शराब और 31 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान तस्कर प्रमोद कुमार और अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के अनुसार प्रमोद जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खिरियामा का निवासी है जबकि अविनाश बोधगया थाना क्षेत्र के परेब गांव का रहने वाला है। बरामद देशी शराब झारखंड निर्मित है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि मोहनपुर थाना के निकट एक मोटरसाइकिल से दो बोरी में ले जाया जा रहा एक सौ किलोग्राम महुआ बरामद किया गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जो इसी थाना क्षेत्र के पथुलवा गांव का निवासी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: