राम रहीम सजा: कड़ी चौकसी से दिल्ली रही शांत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

राम रहीम सजा: कड़ी चौकसी से दिल्ली रही शांत

high-alert-in-delhi-for-ram-rahim
नयी दिल्ली,28 अगस्त, साध्वी बलात्कार मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 20 साल के कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद उनके अनुयाइयों की ओर से हिंसक वारदातों को अंजाम देने की आशंका को देखते हुए आज दिल्ली में पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जिससे यहां हालात सामान्य रहे। सीबीआई अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने को देखते हुए सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रिजर्व बलों और अर्द्धसैनिक बलों के साथ सड़क पर तैनात रहे। दिल्ली से सटे हरियाणा और गाजियाबाद की सीमा पर जवानों के साथ अधिकारी भी तैनात थे और सभी गतिविधियों पर उनकी पैनी निगाह रही। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा,“ राम रहीम पर आने वाले फैसले को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और पूरी राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया हुआ था। वरिष्ठ अधिकारी भी सुरक्षा बलों के जवानों के साथ कड़ी चाैकसी बरत रहे थे। ” उन्होंने कहा,“ यही वजह रही कि शांति बनी रही और कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। ” हालांकि श्री वर्मा ने कहा कि सुरक्षा इंतजाम रात में भी जारी रहेंगे और कल भी पूरी राजधानी में चौकसी बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों, संस्थानों या किसी खास मार्ग को बंद कराने का कोई निर्देश नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर स्कूलों और कॉलेजों के बंद होने के बारे में अफवाह फैलायी जा रही थीं जिसके संबंध में पूर्वाेत्तर जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: