बिहार : आठ सालों से सम्मानित हो रहे हैं जेवियर जोसेफात, सी.डब्लू.एम. के हाथों सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अगस्त 2017

बिहार : आठ सालों से सम्मानित हो रहे हैं जेवियर जोसेफात, सी.डब्लू.एम. के हाथों सम्मानित

jeviar-josaf-honered
जमालपुर। कृतज्ञ राष्ट्र ने 71 वां स्वाधीनता दिवस मनाया। इसमें भला कैसे पूर्व रेलवे पीछे रहता। झंडोत्तलन किया और उत्कृष कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित कर दिया। जमालपुर रेल इंजन कारखाना के भंडार विभाग, पूर्व रेलवे के विभिन्न विभागों में कार्यरत 100 कर्मियों को  200 सौ रूपये नगद और प्रशंस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें इस तरह का आयोजन स्वतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस,रेल सप्ताह और हिंदी सप्ताह के अवसर पर किया जाता है। पश्चिम चम्पारण जिले के चुहड़ी पल्ली में रहने वाले जोसेफात भाजू। इनके अन्य बच्चों में जैकब जोसेफात और जेवियर जोसेफात पटना आ गये। यहां पर आने के बाद जेवियर ने काफी मेहनत की तो उसका सार्थक परिणाम सामने आया। उनको रेलवे में नौकरी लग गयी। जमालपुर रेल इंजन कारखाना भंडार विभाग, पूर्व रेलवे जमालपुर में 1984 से  कार्यरत हैं जेवियर जोसेफात। इसके कुछ साल के बाद निर्मला साहू से विवाह किये। निर्मला साहू का घर फेयर फील्ड कॉलोनी,पटना में है। पटना में संत कैरेंस स्कूल में टीचर थीं। यहां के शिक्षण अनुभव के आधार नोट्रेडेम एकेडमी में नौकरी लग गयी। 9 और 10 कक्षा में हिंदी पढ़ाती हैं। जेवियर और निर्मला की जिन्नी जेवियर जोसेफात बेटी हैं। पटना विमेंस कॉलेज से बी.कॉम की हैं। एम.कॉम में एडमिशन लेने वाली हैं। भंडार विभाग के डीजल लेजर में जेवियर जोसेफात कार्यशील हैं लिपिक- ।। में। उत्कृष्ट कार्य करने के कारण सालों से सम्मानित होते आ रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: