झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त

कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरे देश मे साकार होरहा है - नन्दकुमारसिंह चैहान
  • भाजपा के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों की बृहद बैठक मे भाजपा को विजयी बनाने का दिया मंत्र

jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका के भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाने में भाजपा के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उन्हे विजयी बनाने के लिये जिम्मवारी वहन करना है । भारतीय जनता पार्टी ही गरीबो, पिछडो , अजजा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग हर वर्ग के लिये काम करने वाली पार्टी है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अध्यक्षीय कार्यकाल में नगर में 224 प्रधानमंत्री आवास योजना मे गरीबों को आवास मिल चकु है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा केन्द्र एवं प्रदश सरकार की ओर से इन आवासों के लिये 2-50 लाख के मान से प्रत्येक हितगा्रही को अनुदान मिल चुका है औ र उनका पैसा भी बिना किसी बिचैलिये के हितग्राहियों के खातों में जमा हो गया है ।यह तो मात्र शुरूवात है औ र झाबुआ में 1500 गरीबों को फिर से आवास मिलेंगें । प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना में नगर के गरीब वर्ग को 100 गेस कनेक्षन मिले है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की छात्र मेघावी योजना में 12 वी कक्षा मे 75 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले सभी वर्गो के छात्रों को डाक्टर, इंजिनियर, आईआईएम,आईआईटी, एमएसी, बीएससी ,नर्सीग आदि कोर्स  तथा जिन्होने पीएमटी उत्तीर्ण करली है  उन्हे काउंसलिंग मे यदि प्रायवेट कालेज मिलता है तो 40 लाख तक की फीस शिवराज सरकार द्वारा दी जावेगी । उच्चशिक्षा के लिये अब किसी भी पात्र छात्र को पैसों की कमी नही आने दी जावेगी ।पढाई की पूरी फीस का भुगतान भी शिवराज सरकार कर रही है । अब गरीब के बेटे बेटिया के सपनों को मध्यप्रदेश सरकार साकार करक रही है । झाबुआ नगर मे 48 करोड की लागत की नल जल योजना का काम प्रगतिपर है। 11 करोड की लाग से आदर्श रोड का निर्माण हो रहा है । 5-30 करोड की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण का काम जारी है । 3 करोड की लागत से खेल गतिविधियों के लिये आडोटोरियम का निर्माण कार्य के लिये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । ये तो सिर्फ ट्रेलर है  चुनाव में जीतने के बाद भाजपा की नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बंसती बारिया के कार्यकाल मे पूरी ुिल्म दिखेगी और झाबुआ विकसित शहर बनने की ओर अग्रसर होगा । उक्त उदगार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चैहान ने बुधवार सायंकाल भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षद प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों की वृहद बैठक मे संबोधित करते हुए कहीं । न्गरपालिका चुनाव संचालक प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस वृहद बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमारसिंह , प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह, इन्दौर विधायक सुदर्शन गुप्ता, सुरेश आर्य, विजय दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,पूर्णकालीक नवीन कुवाते, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, आरती भानपुरिया, अध्यक्ष प्रत्याशील बसंती बारिया, सभी वार्डो के वार्ड प्रत्याशी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमारसिंह ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश को बर्बाद कर चुकी है ।सांसद कांतिलाल भूरिया पर तंज कसते हुए कहा कि वे भूल बिसरे गीत बन चुके है । कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरे देश मे साकार होरहा है  । देश के प्रथम नागरिक के रूप  में राम कोविन्द देश के राष्ट्रपति बन चुके है और आगामी 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति भी वैंकया नायडू बनने जारहे है ।कांग्रेस मुक्त भारत की पूरे देश मे बयार चल रही है ।इसलिये आपसे आग्रह है  कि नगरीय चुनाव में कमल के बगीचे मे धतुरे का फुल मत खिलने दीजिये ।भाजपा तेजी से फल फुल रही है और पार्टी में ही हम सबकी पुछ परख है । शैलेष दुबे चाहे भाजपा के भूतपूर्व अध्यक्ष बन चुक हो किन्तु उनके हाथो में भाजपा की निशानी है । सभी तरह की नाराजगियों को भुल जाईयें पार्टी की शान बनी रहे यही हमारी इज्जत है । पार्टी में कार्यकर्ताओं की बदौलत ही चुनाव जीतते है इसलिये इन्हे कभी नही भुलना चाहिये । उन्होने बसंती बारिया से कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी वे जनता एवं कार्यकर्ताओं से ऐसा ही संबध बना कर रखेगी ।असली कार्यकर्ता की बात को सुनना चाहिये ।कार्यकर्ता ही पूरे हिन्दुस्तान के असली मंगलसूत्र होते है  । यदि कार्यकर्ता टूट गया तो मंगलसूत्र टूटने के तरह पार्टी भी  विधवा हो जाती है । श्री चैहान ने कहा कि झाबुआ के कार्यकर्ताओ ं में उन्होने गजब का उत्साह देखा है ये ऐसे कार्यकर्ता है जिन्होने सुखी नदी मे नांव चलाई है  । उन्होने बागी पार्षदों से भी चर्चा करने का सुझाव देते हुए कहा कि यदि समझाईश के बाद भी वे नही मानते है तो उन्हे पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया जावेगा । उन्होने कहा कि 11 अगस्त को बसंती बारिया एवं 18 वार्डो के पार्षदों की जीताना है । यहां केवल बंसती बारिया ही चुनाव नही लड रही है हर बैठा हुआ व्यक्ति उम्मीदवार है । हमे भाजपा को जीताने के लिये कडी मेहनत करना है। बागियो ंकीक और इशारा करते हुए उन्होने कहा कि उन्हे बता दिया जावे कि बगावत का क्या हश्र होता है? 11 अगस्त तक स्वयं का उम्मीदवार मान कर चुनाव जीतने के लिये काम करना है । इस  अवसर पर नपा के अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती बारिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमारी मातृ संस्था है और नगर के सभी वार्डो को भाजपा को अच्छा प्रतिसाद एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है ।उन्होने  अध्यक्ष सहित सभी पार्टी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए सभी से आशीर्वाद मांगा । प्रंदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह ने भी संबोधित करते हुए बहिनों को बधाईया देते हुए कहा कि नगर मे आधी बहिने चुनाव लड रही है। बहिनों के साथ रहने से ताकत बढ जाती है  ।नरेन्द्र मोदी की प्रसंशा करते हुए कहा कि वे विश्व के महान नेता है । अमेरिकी सिनेट में 56 बार उनके भाषणों के बीच तालिया बजाई गई और वहां के सांसदो ने खडे होकर तानिलया बजा कर मोदीेजी का सम्मान किया । उनहोने कहा कि भाजपा के जहां 1984 में मात्र दो सांसद थे वही इस संसद तक आते आते प्रचण्ड बहुमत से भाजपा जन कल्याण के लिये सरकार चला रही है । कांग्रेस जो  कभी सर्वाधिक सांसदो वाली पार्टी थे उसके मात्र 42 सांसद रह गये है । उन्होने कहा कि शिवराजसिंह चैहान एवं नन्दुभैया को तो चुनाव जीतने की आदत सी पड गई है ।पार्षदों के चुनाव में 20-25 वोटो से भी हार जीत हो जाती है इसलिये हम सभी का वोट भाजपा के पक्ष मे पडे इसके लिये काम करना है । कोइ्र भी व्यक्ति मतदान से वंचित नही रहे इसके लिये  हमे कडा परिश्रम करना होगा । उन्होने अपने संस्मरणों के माध्यम से आईजी को एक बालक द्वारा मतदान के लिये प्रेरित करने तथाबेगमगंज मे कार्यकर्ता की नाराजगी को दूर करने के बारे में बताते हुए कहा कि रूठो को मना लीजिये और पार्टी के आधार को मजबुत कीजिये । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने संक्षिप्त संबोधन में वार्ड मे जन संपर्क के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की योजनाओं की घर घर तक जानकारी देने की बात करते हुए जन संपर्क के माध्यम से नगरपालिका एवं प्रदेश सरकार के विकास कार्यौ की जानकारी देने की बात करते हुए कहा कि सरकार की दोनो मुट्ठिया भरी हुई है जबकि कांग्रेस के हाथ में कुछ भी नही है । हमे सभी वार्डो को जीता कर बताना है दूसरी जगह क्या हो रहा हे यह हमे नही देखना है । इसके पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने स्वागत भाषण देते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की बात कहीं । कांतिलाल भूरिया पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि वे चुनाव प्रचार मे भाडे के टट्टू लेकर घुम रहे है किन्तु भाजपा नगर में प्रचण्ड बहुमत से जीतेगी । कार्यक्रम का संचालन कीर्तिश भावसार ने किया तथा आभार प्रदर्शन बबलु सकलेचा ने माना ।


भाजपा घर घर कर रही  जन संपर्क, नगर के वार्ड 2 एवं 14 भाजपा ने किया जन संपर्क

jhabua news
झाबुआ । आगामी 11 अगस्त को होने वाले नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदों के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये  धुआधार प्रचार एवं जन संपर्क किया जारहा है । बुधवार को सायंकाल नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याषी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया एवं वार्ड पार्षद प्रत्याषी निषाद जहांगिर द्वारा श्रीमती सावित्री मेडा, बबलु सकलेचा सहित बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने ढोल ढमाके के साथ घर घर जाकर जन संपर्क किया तथा 11 अगस्त को भाजपा प्रत्याषी को प्रचंड विजयश्री दिलाने के लिये अनुरोध किया । श्रीमती बंसती बारिया ने बताया कि पूरे नगर में भाजपा की बयार तेजी से बह रही है और बुढे बुजुर्ग, माताये, बहिनो, युवा भाईयों आदि का उन्हे एवं पार्षद प्रत्याषी को अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । उन्होने कहा कि लोगों द्वारा जगह जगह पार्टी प्रत्याषियों का स्वागत  करके भरोसा दिलाया जारहा है कि इस बार फिर से नगरपालिका में भाजपा की ही परिषद बनेगी । गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, गोपालसिंह पंवार, प्रमोद कोठारी, बबलु सकलेचा, अध्यक्ष प्रत्याशी बसंती बारिया, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद प्रत्याशी विनोद मेडा सहित सैकडो की संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 14 मे वृहद जनसंपर्क किया तथा घर घर जाकर भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी बसंती बारिया एवं पार्षद प्रत्याशी विनोद मेडा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर वोट देने की अपील की । इस दौरान श्री दुबे ने मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए आव्ह ान किया कि सिर्फ भाजपा ही सर्वागिण विकास कर सकती है । वार्डवासियों ने भी उत्साह दिलाते हुए भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का भरोसा दिलाया ।

नगर के विकास के लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री की पिछली घोषणाएं अभी भी अधूरी:- जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया
  • पांच साल बीत जाने के बाद भी नल-जल योजना का कार्य अधूरे मे ं

झाबुआ। पिछले नगरपालिका परिषद् के चुनाव में नगर के विकास के लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री ने नगर के बीचो-बीच राजवाड़ा चैक पर एक समारोह में नल-जल योजना के लिए भारी भरकम राषि देने की घोषणा की थी और इस घोषणा के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याषी को जीताने हेतु मंच से आव्हान किया था, लेकिन पंाच साल बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री की यह घोषणा अभी भी अधूरी है। अब मुख्यमंत्री पुनः घोषणाओं का पिटारा लेकर एक बार फिर जिले में आ रहे है। उक्त बात एवं आरोप लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने लगाते हुए कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री घोषणावीर मुख्यमंत्री है। चुनाव नजदीक आते ही वे जिले के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर जाते है, पर उसमें से एक पर भी अमल नहीं होता है। इसी प्रकार की घोषणा पिछले पांच साल पहले चुनाव से पूर्व प्रचार-प्रसार के दौरान एक समारोह मंे मुख्यमंत्री ने की थी, जिसमे भाजपा प्रत्याधी की विजयी होने परं नगर को नल-जल योजना की सौगात देने की बात कहीं थी, जो आज पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरी में पड़ी है।


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना
सुश्री भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए पिछले नगरपालिका परिषद् के कार्यकाल मंे यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जब चुनाव नजदीक आते देखा तो तोबड़तोड़ इस योजना को पूर्व परिषद् द्वारा एक समारोह के माध्यम से हरी झंडी देते हुए इसका कार्य पूरे नगर मंे शुरू किया गया। जिसके लिए शहर के मुख्य मार्गो सहित कई काॅलोनियों एवं गली-मौहल्लों की सड़कों को गड्ढ़ों में तब्दील कर दिया। जिससे शहरवासियों की परेषानियों में ओर इजाफा हो गया। वहीं यह कार्य अगला चुनाव आने के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है।

फिर आ रहे घोषणा करने के लिए 
ऐसे में प्रदेष के मुख्यमंत्री पुनः जिले में नई घोषणाओं को लेकर आ रहे है और इसके माध्यम से वे जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे, सुश्री भूरिया ने कहा कि नगर की जनता अब समझ चुकी है और वह अब विकास के आधार पर ही फैसला करेंगी। इसके साथ ही सुश्री भूरिया ने झूला-चकरी कांड में लिप्त आरोपियो ंके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

झाबुआ नगर के वार्डो में जिला कांग्रेस का सघन जनसंपर्क जारी
  • कांग्रेस प्रत्याषियों के समर्थन में मांगे वोट

झाबुआ । बुधवार की संध्या 5 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनुबेन डोडियार के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। साथ ही उन्होने वार्ड क्रमांक 1 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश भट्ट  के समर्थन में सघन जनसंर्क किया। नगर के मतदाताओं ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस की परिषद बनने पर सारी समस्यओं को दूर करने का वादा किया। वार्ड के मतदाताओं ने जगह-जगह प्रत्याशियों को शाल एवं श्रीफल से स्वागत कर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजवाडा में एक नुक्कड सभा का भी आयोजन किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने भाजपा शासित नगर पालिका को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर करोडों के नाम पर भ्रष्टाचार किया। अगर सच में विकास कार्य किए होते तो वार्ड में इन्हें खरी-खोटी नहीं सुननी पडती। आज वोट मांगने के लिए भाजपा के नेता दर-दर भटक रहें है। जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। अब आने वाले चुनाव में कांग्रेस की परिषद बनना तय है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेष डोषी, कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा विजय पांडे, नाथु भाई ठेकेदार, हेमचंद डामोर एआशीष भूरिया, आलोक भट्ट, बंटु अग्निहोत्री, राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, राजेश डामोरए गौरव सक्सेना, सौरभ ठाकुर, सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में वार्ड के गणमान्य भी उपस्थित थे।
  
कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 9 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

गुरूवार को वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी तब्बसुम मंसुरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चुनाव संचालक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी ने रिबिन काट कर किया। इस अवसर पर एक जादु का भी आयेाजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, कांग्रेस अध्यक्ष उम्मीदवार मनु बेन डोडियार, कांग्रेस नेता नाथु भाई ठेकेदार, इम्तीयाज कुरेशी, राजेश डामोर, बेबी बारिया, प्रशांत बामनिया, सहित वार्ड के कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पर्यावरण प्रेमी पुलिस कप्तान श्री जैन ने किया भद्रकाली मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण

jhabua news
झाबुआ । पेटलावद तहसील के रायपुरिया थाना क्षेत्र भद्रकाली माताजी मंदिर आज  जिला पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद्र जैन ने पहुँच कर पूजन अर्चना कर दर्शन वंदन किये। जिसके बाद भद्रकाली माताजी मंदिर प्रांगण में   पर्यावरण प्रेमी पुलिस कप्तान श्री महेशचंद्र जैन ने स्वयं अपने हाथ से गड्ढा खोदकर पौधरोपण किया। ओर साथ ही उपस्थितजनों को श्री जैन ने बताया कि अपने जीवन मे पौधा जरूर लगाएं और उसकी पर्वरिष एक अपने बच्चे की तरह करे।

पर्यावरण प्रेमी श्री जैन का किया गया बहुमान
पर्यावरण प्रेमी श्री महेशचंद्रजी जैन का भद्रकाली माताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ऊँकार लाल पाटीदार,शंभूलाल पाठक द्वारा साल श्रीफल भेंट कर स्वगात किया गया। इस अवसर पर जैन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुनील जैन रायपुरिया,आल मीडिया जनर्लिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मनीष कुमट झकनावदा, आई.बी.ए. झाबुआ ब्युरो चीफ कीर्तिश जैन,सिविल डिफरेंस गोपाल चोयल,धर्मेंद्र जैन,विजय जैन,रमेश पाटीदार,पपू पाटीदार,रताम्भा सरपंच सहित रायपुरिया ए. एस. आई. रामजी मिश्रा,जितेंद्र प्रधान आरक्षक एवम सारक्षक स्टाप उपस्तिथ थे।

सार्वजनिक गणेष मंडल की बैठक मे कार्यक्रम आयोजन पर हुई चर्चा
  • गणेष मंडल का यह आदर्ष बरकरार रहना चाहिये- प्रो, केके त्रिवेदी

झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल  संभवतया जिले ही नही प्रदेश का सबसे पूराना गणेश मंडल है और 83 वें वर्ष में भी सतत गणेशोत्सव के कार्यक्रम बिना किसी विराम से संचालित हो रहे है । गणेशोत्सव  का आधार सांस्कृतिक व धार्मिक होने के साथ ही  रचनात्मक गतिविधियों में भी अग्रणी होता है । बालगंगाधर तिळक ने इसी आधार पर स्वतंत्रता की अलख जगाने की दृष्टि से इसे प्रारंभ किया था । झाबुआ का गणेशोत्सव भी राजाशाही के जमाने से चल रहा है और अविराम इसने झाबुआ नगर की आन बान और शान के अनुसार गणेशोत्सव में अपनी भूमिका का निर्वाह किया है । इसके आयोजन के बाद से अभी तक कोई प्रदूषण नही आया है यह हमारे लिये गर्व की बात है । यह पूरातन गणेशमंडल होकर इस वर्ष भी यहां साहित्यिक, सांस्कृतिक,धर्मसम्मत कार्यक्रम आयोजन करने के बारे में चर्चा हुई है । इस बार गणेश मंडल स्थानीय प्रतिभाओं को ध्यान मे रख कर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है यह प्रसन्नता का विषय है , और गणेश मंडल का यह आदर्श बरकरार रहना चाहिये । यहां प्रतिवर्ष कवि सम्मेलन आयोजित करके की परंपरा झाबुआ की पहचान बन चुका है। इसके अलावा मिमिक्री शो, हास्य के कार्यक्रम आयोजित कर नगरवासियों के मनोरंज के लिये आयोजन हो रहे है। यह सही है  कि मनारंजन से मन की शुद्धि होती है और जीवन बेहतर होता है । इस आयोजन को लेकर  अर्थ की व्यवस्था के लिये जन समान्य को यथाशक्ति सहयोग देना चाहिये  । आयोजन सतत चलते रहे इसके लिये स्थाई सदस्यता की परिपाटी प्रारंभ करना चाहिये । उक्त विचार सार्वजनिक गणेश मंडल की पैलेस गार्डन में बुधवार रात्री को आयोजित सदस्यों की बैठक में प्रो केके त्रिवेदी ने व्यक्त किये । सार्वजनिक गणेश मंडल के 83 वें उत्सव को समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिये बुधवार को  आयोजित बैठक में मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री, महासचिव नानालाल कोठारी, रविराज राठौर, डा.केके त्रिवेदी,,डा. विक्रांत भूरिया, नाथुभाई ठेकेदार, पुष्पकरण सोनी, भागवत शुक्ला, नीरजसिंह राठौर, कीर्ति देवल, लता देवल, नलीनी बेरागी, घनश्याम बेरागी,जितेंन्द्र शाह,मनीष व्यास, सौभाग्यसिंह चैहान,बलवीरसिंह सोयेल, जितेन्द्र पटेल, अजय पोरवाल, हर्षभट्ट सहित बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया । महासचिव नानालाल कोठारी ने आगामी गणेशोत्सव में कार्यक्रम आयोजन के बारे में सुझाव आमंत्रित किये जिसमें कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नमंच, मिमिक्री शो,सुंदरकांड, थांदला गुरूद्वारा मंडली के भजन कार्यक्रम, आदि के बारे में सहमति दी गई । इस अवसर पर डा. विक्रांत भूरिया ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गणेश मंडल नगर का सबसे पुराना गणेश मंडल होकर इस पर कोइ्र दाग नही लगा है । समय के साथ आने वाली चुनौति का बदलाव लाने के लिये सामना करना कर सकते है ।पैसे से अधिक समय का महत्व है और हर अच्छे कार्य में सभी को मुक्त हस्त से सहयोग करना चाहिये । यहा के पारिवारिक माहौल के कारण यह गणेश मंडल निसन्देह नगर का गौरव बन चुका है । इस अवसर पर पुष्पकरण सोनी ने भी अपने व्यक्त किये ।  बैठक मे कोठारी ने बताया कि आगामी बुधवार को श्री सत्यनारायण मंदिर में आयोजित बैठक में अधिक से अधिक सदस्य उपस्थित रह का आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के निर्धारण में अपने सुझाव एवं योगदान देवें । अन्त में आभार प्रदर्शन मनीष व्यास ने व्यक्त किया ।

षिवजी की निकाली बारात श्रावण मास में हो रहा षिव पुराण कथा का आयोजन

झाबुआ। श्रावण मास में भगवान षिव के अनेंको रूपों को भक्तों द्वारा पुजा अर्चना कि जाती है। इसमें षिव भक्तों के द्वारा कई आयोजन भी किये जाते है। स्थानिय रामकृष्ण नगर स्थित रामकृष्ण महिला मण्डल द्वारा श्रावण मास में षिव जी का विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सिंगाडिया परिवार के निवास स्थान पर पंडित गणेष उपाध्याय द्वारा षिव पुराण का पाठ किया गया। इस आयोजन में महिला मण्डल द्वारा षिवजी के विवाह के लियें अनेंको मिट्टी के षिवलिंग बनाऐ। जिसकी हर सोमवार पुजा अर्चना कर उसे प्रति सोमवार विर्सजित किया जाता है। बुधवार को रामकृष्ण नगर स्थित सिंगाडिया परिवार से षिवजी के विवाह में स्थानिय महिलाओं द्वारा बैंड बाजे के साथ काॅलोनी में षिवजी की बारात निकाली गयी। भगवान षिव के सभी षिव भक्तों ने षिवजी के बारात में नाचते गाते हुए बारात को कथा स्थल तक ले जाकर उनकें विवाह को पुुरे विधि विधान से करवाया गया। स्थानिय महिलओं के द्वारा षिवजी की बारात में सैकडों की संख्या में बाराती के रूप में भगवान षिव के विवाह के साक्क्षी बनें। वही महिलाओं द्वारा बनाये गये षिवलिंगों की पुजा करके प्रति सोमवार इन षिवलिंग को विर्सजित कर नयंे षिव लिंग बनाये जाते है। श्रावण मास के पुरे दिनों में महिला मण्डल द्वारा भगवान षिव के अलग अलग रूपों में आराधना कि जायेगी।

जिले में अब तक कुल 544.8 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 3.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 544.8 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 3.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 2.0 मि.मी., थांदला तहसील में 3.4 मि.मी., रानापुर में 8.0 मि.मी., मेघनगर में 3.0 मि.मी., पेटलावद में 2.4 मि.मी., रामा में नील मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

नगरीय निकाय निर्वाचन में कामगारो को 11 अगस्त को विशेष सुविधा दी जायेगी
         
झाबुआ । समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानो में कार्यरत कामगारों को नगरीय निकाय निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात 11 अगस्त 2017 शुक्रवार को अपने कामगारो के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लेते हुए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा कारखाना प्रबंधको को निर्देशित किया गया है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को दो-दो घण्टे की सुविधा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दुसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जावेगी ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहूॅचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जायेगा।       दुकान एवं वाणिज्य संस्थानो के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बन्द/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर दिनांक 11 अगस्त 2017 को बन्द/अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बन्द दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगे।

कोर्ट प्रकरणो का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करे--कमिश्नर दुबे
  • कमिश्नर राजस्व संभाग इन्दौर ने झाबुआ में राजस्व न्यायालयो का किया निरीक्षण

झाबुआ । संभागायुक्त राजस्व इन्दोैर संभाग श्री संजय दुबे ने आज झाबुआ जिले में जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्टर न्यायालय, एडीएम न्यायालय, एसडीएम न्यायालय, तहसील न्यायालय एवं राजस्व रिकार्ड कक्ष का निरीक्षण कर संधारित पंजीयों एवं कम्प्यूटर पर होने वाले आॅनलाईन कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री दुबे ने राजस्व न्यायालयो में अधिक समय से लंबित प्रकरणो पर नाराजगी जाहिर की एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयो में लंबित प्रकरणो का निराकरण त्वरित गति से नियत समयावधि में करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न शाखाओं से संबंधित बाबुओ की पंजी एवं कार्य प्रणाली ठीक करने के लिए अधीक्षक कलेक्टोरेट को प्रति सप्ताह हर टेबल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय आयुक्त श्री दुबे के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, एडीएम श्री दिलीप कापसे, अति. सी.ईओ श्री एमएस वास्कले,एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया सहित अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। जिला पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान श्री दुबे ने लेखा अधिकारी के कक्ष में रखी अलमारी मे से फाइले निकाल कर देखी एवं विलम्ब भुगतान के सम्बंध में रखी फाइलों का अवलोकन किया। एमडीएम की फाइलों का अवलोकन किया एवं एमडीएम में तीन माह से विलम्ब से भुगतान के लिये नाराजगी व्यक्त की। लेखाशाखा में केशबुक व लेजर का अवलोकन किया गया। लेजर समय पर लिखने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई की फाइल का अवलोकन किया। शौचालय एवं आवास निर्माण की जियोटेग प्रक्रिया की कम्प्यूटर में स्थिति ज्ञात की। मनरेगा परियोजना अधिकारी  से मनरेगा में चल रहे कार्यो एवं तालाब निर्माण की जानकारी प्राप्त की। कपिल धारा कूप वर्ष 2013-14 से अपूर्ण होने पर पी.ओ.टी. को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये एवं कूप तत्काल पूर्ण करवाने हेतु सख्त हिदायत दो। स्वच्छ भारत अभियान शाखा के कक्ष में रखी फाइलों का निरीक्षण किया भुगतान से संबंधित फाइलों को देखा लबिंत भुगतान पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं जिला समन्वयक को कार्य व्यवस्थित करने तथा भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये गये।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 3 अगस्त 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य सचिव श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। विज्ञापन की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रारूप ‘‘क‘‘ में प्रस्तुत करे अभ्यर्थी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के लिए विज्ञापन की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘ में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी।

खेत मे काम करती महिला कि साथ हुआ बलात्कार
     
झाबुआ । फरि. ने बताया कि वह अपने खेत में थी कि आरोपीगण आये व फरि. को पकड़कर आरोपी मुकेश पिता कन्नु डामोर ने मुंह दबा दिया व आरोपी पानसिंह पिता समन डामोर नि.बडी ढेबर ने जबरन खोटाकाम (बलात्कार) किया बाद में फरि. के चिल्लाने पर दादी के आने पर भाग गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 216/17 धारा 376, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड के तीन अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. व मौसी की लडकी कल्याणपुरा हाट बाजार आये थे। जहां आरोपीगण विनोद पिता दल्ला भाबोर, तोलु पिता अमरसिंह भाबोर नि.गण खेड़ा एवं भारत पिता अमरसिंह भूरिया नि. सान्दला ने दोनो को बुरी नियत से हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर भाग गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 217/17 धारा 354(क),34 भादवि व 7/8 पाॅस्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. अपने खेत के पास मवेशी चरा रही थी कि आरोपी संजय पिता केनु भूरिया नि. कालापिपल आया व बुरी नियत से हाथ पकडकर झाडी तरफ खिचकर ले जाने लगा चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 624/17 धारा 354(क) भादवि व 7/8 पाॅस्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. घर के बाहर सोई थी कि आरोपी खुमान पिता चेनिया हटिला नि. छोटी कयड़ावद का आया व बुरी नियत से फरि. का हाथ पकड़ा चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 625/17 धारा 354(क) भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का दो प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ । मृतक गनसिंह पिता मिहिया वसुनिया 33 साल नि. मातासुला बड़ा की मो.सा. से गिरने से ईलाज दौरान मृत्यु हो गई। थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 43/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी। मृतक सुनील पिता अन्नु 12 साल नि. लालारूण्डी की नाहते समय कुंऐ के पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 34/2017 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: