झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अगस्त

फिल्म ओर टीवी सीरीयल के लिए हुए आडिशन टेस्ट,  जिले की पांच प्रतिभाओ को मिलेगा अवसर

jhabua news
झाबुआ। गुरुवार को लोकरंग झाबुआ के आफिस मे बालाजी फिल्म व सीराज चित्रपट प्रोडक्शन के बेनर तले हुए आडिशन टेस्ट मे झाबुआ जिले की पांच प्रतिभाओ का चयन किया गया। चयनित कलाकारो को दोनो प्रोडक्शन हाउस की  आगामी टीवी सीरीयल व फिल्म मे काम करने का शिघ्र मोका दिया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए मुम्बई से आए प्रोडक्शन हाउस के कास्टींग डायरेक्टर जेरी पटेल ने बताया कि गुरुवार को झाबुआ के अंजली होटल मे लोकरंग के आफिस मे लिए गए आडिशन टेस्ट मे जिले की कई प्रतिभाओ ने भाग लिया। कई राउड के आडिशन टेस्ट के पश्चात पांच प्रतिभाओ का चयन किया गया जिनके नाम अस्मीता विरम का सावधान इण्डिया मे अभिनेत्री के लिए,अभिशेक सोलंकी,पायल पंवार, प्रेशीता निनामा,हीमांशु भुरीया का चयन किया गया हंे। वही रविना मकवाना का चयन पलक मुछाल के इंन्सीटीट्युट मे गायक की ट्रेनीग के लिए किया गया हे। जिसमे से अस्मीता व रविना को छोडकर शेश सभी कलाकर लोकरंग अकादमी झाबुआ के हे। उक्त सभी चयनित कलाकारो को जेरी पटेल व प्रोउक्शन हाउस ने बधाईया प्रंेशीत कर उनके उज्जवल भविशय की कामना की हे। इस अवसर पर गायक विक्रमसिह डोडिया,संदीप पटेल,विजयराज सिह सिसोदिया,अमन श्रीवास्तव, अभिशेक सिसोदिया, लोकरंग अकादमी के आशीश पाडेय,विकास पाडेय उपस्थित थे।

भारत स्काउट एवं गाईड जिला एसोसिएषन का प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न, बेसिक प्रषिक्षण के बारे मंे बताया गया

jhabua news
झाबुआ। भारत स्काउट एवं गाईड जिला एसोसिएषन झाबुआ का सेल्फ लर्निग माॅडयूल प्रषिक्षण गुरूवार दोपहर 2 बजे स्थानीय बुनियादी हाईस्कल के समीप प्रषिक्षण अकादमिक केंद्र पर कलेक्टर आषीष सक्सेना के निर्देष एवं सहायक आयुक्त गणेष भाबर के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। जिसमें 6 विकासखंडों के करीब 110 स्काउटर एवं गाईडर शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाईड के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, शरत शास्त्री, आईसना के जिलाध्यक्ष संजय जैन एवं जिला कमिषनर गाईड श्रीमती आयषा कुरैषी उपस्थित थी। प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। पश्चात् स्वागत उद्बोधन ओमप्रकाष त्रिपाठी ने दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. केके त्रिवेदी ने अनुषासित जीवन एवं स्काउट प्रषिक्षण की आवष्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। यषवंत भंडारी द्वारा जीवन मंे उत्सव कार्यक्रमों की महत्वता पर प्रकाष डाला गया। शरत शास्त्री ने प्रषिक्षण एवं स्काउट के सिद्धातों पर अपना उद्बोधन दिया। श्रीमती आयषा कुरैषी ने बैसिक प्रषिक्षण के बारे में जानकारी दी।


आगामी संभागीय रैली एवं कार्यक्रमों पर दी गई जानकारी
कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने करते हुए आगामी संभागीय रैली, स्काउट गाईड एवं कब बुल-बुल की तैयारी पर चर्चा र्की। कार्यक्रम में विषेष रूप में प्रषिक्षण षिविर संचालक ओमप्रकाष त्रिपाठी एवं श्रीमती कुंता सोनी उपस्थित थी। सहायक संचालक शषिकला त्रिवेदी, नीरज कौराने, ब्रजकिषोर सिकरवार, श्री परिहार आदि की इसमें विषेष सहभागिता रहीं। कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाईड के सह-सचिव प्रदीप पंड्या ने आभार माना।

भारतीय स्टेट बैंक ने किसान सम्मेलन का किया आयोजन, तीन किसानो का किया गया सम्मान

jhabua news
झाबुआ । भारतीय स्टेट बैंक की बहुआयामी सेवाओं के माध्यम से गा्रहकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना तथा देश के समग्र विकास में अपनी भूमिका का निर्वाह करना ही मुख्य ध्येय है । किसानों के लिये भी स्टेट बैंक की बहुआयामी योजनायें  जिले के सूदूरवर्ती क्षेत्रों के किसानों के लिये  उनके आर्थिक विकास के लियगे महत्वपूर्ण साबित हुई है । प्रधानमंत्री बीमा योजना हो या क्रेडिट कार्ड जैेसी महत्वपूर्ण आर्थिक योजना हो हमारी बैंक ने किसानों की त्वरित सहायता करने में कोई कसर बाकी नही रखी है । अतः किसानों के हित मे हमारी बैंक सतत कार्य कर रही है । उक्त विचार शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक में आयोजित किसान सम्मेलन में बैक के मुख्य प्रबंधक एच एम एस सिकरवार द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहीं । आयोजित किसान सम्मेलन में भारतीय स्टेट बैंक की किसान उन्मृलक योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि गोल्ड ऋण, ट्रेक्टर ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं बैंक की ऋण समाधान योजना के बारे में श्री सिकरवार ने विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया ।  इस अवसर पर शाखा द्वारा समय पर ऋण चुकतास करने वाले किसान समसू भूरिया गा्रम नल्दी छोटी, हपसिंह डामोर गा्रम बामन सेमलिया एवं प्रकाश गारी गा्रम करडावद बडी को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आरसी मिश्रा प्रबंध द्वारा समस्त आगन्तुक किसिानों को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की बहुआयामी योजनाओं का लाभ उठाने एवं ऋण की किश्तों के समय पर भुगतान करने के बारे में विचार व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

झाबुआ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
  • कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रो का सतत भ्रमण

jhabua news
झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए आज 11 अगस्त को जिले के चार नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, राणापुर एवं पेटलावद में प्रातः 7ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक षांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले में मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो इसलिये कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं एस पी श्री महशेचन्द्र जैन ने झाबुआ, थांदला, राणापुर, एवं पेटलावद के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये बनाये गये मतदान केन्द्रो का सतत भ्रमण किया। नगरीय निकाय झाबुआ में कुल 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ, थांदला में कुल 76.19 प्रतिशत, राणापुर में 81.82 प्रतिशत एवं पेटलावद में 76.64 प्रतिशत मतदान हुआ। नगरीय निकाय झाबुआ में कुल 65.55 प्रतिशत पुरूष एवं 63.95 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। थांदला में कुल 77.04 प्रतिशत पुरूष एवं 75.37 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया, राणापुर में कुल 84.14 प्रतिशत पुरूष एवं 79.40  प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया, पेटलावद में कुल 79.00 प्रतिशत  पुरूष एवं 74.27 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।  

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । पीड़िता ने बताया कि आरोपी कन्नु कटारा निवासी भोयरा, धमसिया पिता खलजी बारिया व शंकरबाई पति धमसिया बारिया निवासीगण छोटी वगाई ने पीड़िता को झाबुआ कपडे़ खरीदने ले जाने का कहकर मोटर सायकल पर बैठाकर ले गये व ग्राम भोयरा ले जाकर छोड़ दिया वहां आरोपी कन्नु ने घर के कमरे में बंद कर लगातार बलात्कार करता रहा व भागने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 367/17 धारा 363,366,376(2)एन,343,506,34 भादवि व 5एल/6 पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. ने बताया कि अपने घर मेे अकेली थी तभी आरोपी अदिया पिता छगन परमार निवासी सोतिया जालम आया व बुरी नियत से फरि. को पिछे से पकड़ा व चिल्लाने पर देवर को आता देखकर भाग गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 366/17 धारा 354,456 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. भेरू पिता अमरसिंह मचार उम्र 35 साल निवासी कचरा खदान ने बताया कि मेरी लड़की कसमा उम्र 15 साल घर से जुनापानी जाने का कहकर गई थी जिसे संदेही आरोपी अम्रत पिता कल्ला डामर निवासी कचरा खदान ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रंमाक 271/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. पप्पु पिता कान्हा बारिया उम्र 35 साल निवासी कोटडा ने बताया कि मेरी लड़की मेगा बारिया उम्र 15 साल घर से बिना बताये कही चली गई शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 647/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी मुलचंद पिता हेमराज चैहान उम्र 42 साल निवासी कल्याणपुरा को अवैध रूप से हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 2,660 रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रंमाक 223/17 धारा 4-ए सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. कलमसिंह पिता लालू सिंगाड उम्र 23 साल निवासी कडिया ने बताया कि अज्ञात 4 चार बदमाश घर में बांधे बकरा बकरी को खोलकर ले जा रहे थे फरि. द्वारा पीछा करने पर पत्थर मारकर चोंट पहुचायी व 1 बकरा व 7 बकरी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुुर में अपराध क्रंमाक 365/17 धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: